पुलिस ने लॉकडाउन ताेड़ने वालाें पर ड्राेन से रखी निगरानी

लाॅकडाउन ताेड़ने वालां पर नजर रखने के लिए मंगलवार काे पुलिस ने नग्गल, बलदेव नगर व अम्बाला सिटी व कैंट के कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी की। एसपी अभिषेक जोरवाल के मुताबिक सभी लोगों को 3 मई तक घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस नहीं रखने वाले व फेस मास्क का उपयोग करने वालों पर भी ड्रोन से नजर रखी जा रहा है। यदि किसी भी व्यक्ति ने लॉकडाउन के नियमों की पालना नहीं की तो ड्रोन कैमरों की मदद से उनकी पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।

अभी तक लॉकडाउन तोड़ने के 237 मामलों में 320 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक 288 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। जबकि 2778 वाहनों के चालान कर 87 लाख 26 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police kept a lockdown guard on the lockers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KkGCvc
via IFTTT