एसडीएम अदिति ने मंगलवार को नारायणगढ़ अनाज मंडी का दौरा किया और गेहूं खरीद कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने मंडी में गेहूं लेकर आए किसानों से बातचीत भी की। एसडीएम ने नमी मापक यंत्र से अपने सामने गेहूं में नमी की मात्रा की भी जांच करवा कर देखी। वहीं किसान हित को देखते हुए गेहूं खरीद के लिए अनाज मंडियों के अलावा अतिरिक्त खरीद केंद्र भी बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ मार्केट कमेटी के अंतर्गत 14 स्थानों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। सुबह व सायं के समय दो चरणों में गेहूं की खरीद की जा रही है। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सचिव विशाल गर्ग ने एसडीएम को बताया कि मंडी एवं खरीद केंद्रों में पीने के स्वच्छ पानी, सेनेटाइजर, मास्क की व्यवस्था कर रखी है।
2490 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी
अम्बाला केडीसी अशाेक कुमार ने सरसों और गेहूं की खरीद के दाैरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बारी अनुसार किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बुलवाएं। हैफेड के डीएम वेदपाल मलिक ने बताया कि जिला की शहजादपुर व साहा की दोनों मंडियों में 2490 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 1870 क्विंटल सरसों का उठान किया जा चुका है और सुरक्षित निर्धारित स्थान पर पहुंचा दी गई है। सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए निर्धारित किया हुआ है। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XUwyBe
via IFTTT