केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रदेश में अब किताबों और पंखें की दुकानें खोलने की अनुमति मिलेगी। मोबाइल रिचार्ज की दुकानें भी खोली जाएंगी। इसे लेकर मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा के कार्यालय से सभी प्रशासनिक सचिव और जिला उपायुक्तों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा शहरों में फूड प्रोसेसिंग प्लांट शुरू होंगे। इनमें ब्रेड फैक्ट्री, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, आटा चक्कियां, दाल मिल भी खुलेंगी।
प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन लागू की जा रही है। हालांकि इसके लिए सरकार से परमिशन लेनी होगी। दो दिन पहले राज्य सरकार ने स्टेशनरी, एसी, कूलर, पंखें और रिपेयरिंग की दुकानें खोलने की अनुमित दी थी। परंतु बाजारों में भीड़ ज्यादा होने पर मंगलवार को ही रेवन्यू एवं डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एसीएस धनपत सिंह इन्हें खोलने का आदेश वापस ले लिया था।
अब एक बार फिर किताबों और पंखों समेत कुछ दुकानें खोलने का निर्णय लिया है, क्योंकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और दूसरी तरफ तापमान भी बढ़ने लगा है। हालांकि स्टेशनरी की दुकानें भी अभी बंद रहेंगी। एक सीनियर अफसर का कहना है कि केंद्र की गाइड लाइन के किताब और पंखों की दुकानें खोली जाएंगी। इसके अलावा बुजुर्गों को घर पर रखने के लिए उनकी देखभाल करने वालों को भी छूट दी गई है। हालांकि कोई भी मूवमेंट करेगा तो उसे पास अवश्य लेना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S1LpWF
via IFTTT