
अम्बाला सिटी के विष्णु विहार से एक व्यक्ति ने फाइनांस कमिश्नर रेवन्यू एंड डाइजेस्टर मैनेजमेंट (एफसीआर) को भोजन और राशन न मिलने की शिकायत कर दी। एफसीआर ने प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत फॉरवर्ड की। सिटी के तहसीलदार मौके पर जांच के लिए पहुंचे। वहां पर एक महिला से जब भोजन न मिलने के बारे में पूछा तो उसका कहना था-खाना तो मिल रहा है, लेकिन बच्चे दूध व बिस्कुट मांगते हैं। महिला ने तहसीलदार को बताया कि उनके घर के चार पुरुष सदस्य बलाना मंडी में काम करते हैं, जबकि वह भी घरों में काम करती है। इसके बाद तहसीलदार ने सामाजिक संस्था को भोजन वितरित करने के लिए आग्रह किया है ताकि कोई भूखा न रहे।
सिटी के जंडली, पटेल नगर में क41 प्रवासी मजदूर यूपी, बिहार, हिमाचल के रह रहे हैं। इन मजदूरों को लॉकडाउन के बाद समाज सेवी संस्थाओं ने राशन उपलब्ध कराया था। पिछले दो दिन से जब उन्हें राशन नहीं मिला और वह भूखे रहने लगे तो बिहार के गौतम कुमार जायसवाल ने सीएम मनोहर लाल को ट्वीट किया। गौतम ने उन्हें अपनी व्यथा बताई। इस ट्वीट के बाद सीएम ने तुरंत प्रशासन को भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा। जायसवाल बताते हैं कि बुधवार को प्रशासन के अधिकारी उनके पास आए थे। उन्होंने दो वक्त का भोजन पहुंचाने की बात कही और अभी तक उनके पास भोजन पहुंच रहा है।
जायसवाल ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि सूखा राशन उन्हें दे दिया जाएगा ताकि वह घर पर ही खाना बना सकें।लायलपुर रणजीत नगर से एक शिकायत एफसीआई के पास पहुंची को प्रवासी लोगों को भोजन नहीं मिल रहा है। वह कुछ दिनों से भूखे हैं। प्रशासन के अधिकारी शिकायत के बाद जांच करने के लिए वहां पहुंचे तो वहां पर 25 के करीब परिवार रह रहे हैं। इनमें से 23 परिवार के मुखिया सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। जब वहां पर जांच की तो केवल दो लोग ऐसे मिले जिनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है।
खाना बांटने आ रही समाजसेवी संस्थाओंसे मीनू पूछ रहे लोग
न्यू राजेंद्र नगर से भी प्रशासन के पास शिकायत पहुंची। तहसीलदार रात को ही नगर पहुंचे। वहां पर एक समाजसेवी संगठन की गाड़ी खाना लेकर पहुंची। तहसीलदार ने लोगों से कहा कि वह गाड़ी से खाना ले लें। लोगों ने पहले गाड़ी में आए लोगों से खाने के मीनू पूछा। इसके बाद उन्होंने कहा कि थोड़ी देर रुक जाओ दूसरी गाड़ी भी आने वाली है। वह क्या भोजन लाती है उसे देखने के बाद ले लेंगे।
- लोग जो शिकायतें कर रहे हैं। उन पर तुरंत कार्रवाई का जा रही है। कुछ लोगों की शिकायतें जायज हैं, लेकिन कुछ लोग बेवजह शिकायतें कर रहे हैं। फिर भी नोडल अधिकारी लोगों को संस्थाओं के माध्यम से खाना पहुंचाने में लगे हुए हैं। -विनोद शर्मा, डीआरओ एवं डिजास्टर मैनेजमेंट, नोडल अधिकारी, अम्बाला
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VP2Niu
via IFTTT