गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली नाव समेत रावी में डूबी, क्रेन से भी नहीं निकाला जा सका

सरहदी क्षेत्र अजनाला के गांव डडियां के पत्तन पर रावी दरिया के पार खेती करने वाले किसान की 50 क्विंटल गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली नाव समेत दरिया में डूब गई। नाव में 5 लाेग भी सवार थे, जिन्होंने तैर कर अपनी जान बचाई। वहीं दरिया में कई क्विंटल गेहूं बह गया। ट्रैक्टर और नाव को निकलाने के लिए देर शाम तक क्रेन से कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ट्राली और नाव 20 फीट की गहराई में डूब चुके हैं। अब शुक्रवार को इन्हें फिर से निकालने के प्रयास किए जाएंगे।

किसान जसकरन सिंह ने बताया कि उन्होंने रावी पार 4 एकड़ जमीन 26 हजार रुपए प्रति एकड़ के ठेके पर ली है। वह फसल काट कर उसे वापस ला रहा था, मगर राव का बैलेंस बिगड़ने के कारण नाव ट्रॉली समेत रावी में डूब गई। जसकरन ने बताया कि हर साल किसी न किसी किसान का दरिया पर पुल न होने के चलते नुकसान होता है। कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसलिए सरकार काे यहां अस्थायी पुल का निर्माण करवाना चाहिए। माैके पर माैजूद लाेगाें ने बताया कि दरिया पार सैकड़ों किसानों की जमीन है। पिछले साल यहां दाे लाे डूब भी गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wheat-filled tractor-trolley boat sunk in Ravi, could not be removed from crane


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3azl6h0
via IFTTT