दीपेंद्र हुड्डा व रामचंद्र जांगड़ा बने राज्यसभा सांसद, अधिसूचना हुई जारी

हरियाणा से पिछले दिनों निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए दीपेंद्र सिंह हुड्डा और रामचंद्र जांगड़ा आधिकारिक रूप से सदस्य बन गए हैं। राज्यसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। दोनों प्रतिनिधियों का निर्विरोध निर्वाचन 18 मार्च को हुआ था।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी शैलजा तथा रामचंद्र जांगड़ा ने इनेलो के रामकुमार कश्यप के इस्तीफे के बाद खाली हुई पद पर नामांकन किया था। दोनों को निर्विरोध चुन लिया गया था। दोनों सांसद राज्यसभा के अगले सत्र में शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद रिक्त हुई तीसरी सीट पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम अगले दो वर्ष के लिए चुने जा चुके हैं। गौतम ने संसद सत्र के दौरान पहले ही शपथ ग्रहण कर ली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा इससे पहले लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vm5oQB
via IFTTT