कोरोनावायरस की वजह से बंद पड़े सरकारी स्कूलों की वजह से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों को नई किताबे भी नहीं मिली है। ऐसे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने स्कूली विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि वे लॉकडाउन को देखते हुए पाठ्यपुस्तकों को परस्पर आदान-प्रदान से प्राप्त कर लें। उनके कहने का अर्थ है कि पुराने छात्र जो कक्षा उतीर्ण कर चुके हैं, वे नए छात्रों को वो किताबें दे दें।
उन्होंने छात्रों को आगाह भी किया और कहा कि पुस्तकों का आदान-प्रदान करते वक्त कोरोनावायरस की रोकथान और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हिदायतों का जरुर पालन करें। शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन शिक्षा को लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई में होने वाले नुकसान से बचने का अहम कदम बताया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ का अनुपालन करते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करवाई जाती हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कल 10 अप्रैल को स्कूलों द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है परंतु लॉकडाउन के कारण पुस्तकें विद्यार्थियों तक पहुंचाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JZ7HUu
via IFTTT