मिठाई की 10 फीट चौड़ी दुकान में 12 ग्राहक खड़े थे, किराना दुकानदार ने बाहर फैला रखा था सामान, दोनों के कटे चालान

जिले में कोरोना के अब तक 54 मामले आ चुके हैं। लगातार केस आ रहे हैं, लेकिन लोग जागरूक नहीं हो रहे। शायद यहीं कारण है कि बरसत रोड पर दीपक मिठाई की फीट की दुकान में एक साथ 12 ग्राहक खड़े थे। जिसमें से आधे बिना माक्स के। नगर निगम की टीम ने जांच में पकड़ा तो दुकान का चालान तो काटा ही, लोगों की जान खतरा में डालने के लिए दुकानदार पर ही केस भी दर्ज करवाया। एक सप्ताह में 32 दुकानदारों के चालान हो चुके हैं। इसी बरसत रोड पर करियाना वाला दुकान के बाहर सामान फैला रखा था। उसका भी चालान काटा गया। वहीं, इंसार बाजार और तहसील कैंप एरिया में नियमाें के विरुद्ध दुकान खोलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 8 दुकानदारों के चालान काटे गए। डीसी धर्मेंद्र सिंह भी सोमवार को बाजारों में उतरे।
कोरोना में फंस गए तो पूरे परिवार को कितनी बड़ी परेशानी होती है : डीसी
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को इंसार बाजार, सदर बाजार, गुड़ मंडी, सनौली रोड और सब्जी मंडी आदि का दौरा कर दुकानदारों और सामान्य पब्लिक को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सोशल डिस्टेंसिंग आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा है। डीसी ने लोगों से एक बार कोरोना में फंस गए तो पूरे परिवार को कितनी बड़ी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सब नियमों का पालन करें, प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर न करें।
सुबह 9 से शाम 6 बजे खोलने का समय किया
डीसी ने सोमवार को नया आदेश जारी किया। जिसके तहत मंगलवार से मिठाई की सभी दुकानें एक साथ खोली जा सकेंगी। सभी बेकरी और ढाबे भी सातों दिन खोले जा सकेंगे। इसके लिए समय सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे निर्धारित किया गया है। ढाबों से आप डिलीवरी ले जा सकते हैं या मंगा सकते हैं।
सनाैली राेड पर नहीं मान रहे नियम
सनाैली राेड दुकानदार नियमाेें का पालन नहीं कर रहे हैं। इस एरिया की लेफ्ट साइड की दुकान खुलने का नंबर था। इसके बाद भी राइट साइड वाले दुकानदार अपनी दुकानाें खाेलकर बैठे थे। यहां पर पुलिस की सख्ती व अासपास में दुकानदाराें के समझाने का काेई असर दिखाई नहीं दे रहा है। सनाैली राेड व जाटल राेड एसाेसिएशन का कहना है कि पुलिस व जिला प्रशासन यहां पर सख्ती करे।
बाजारों में बिना नंबर के आधा शटर खाेलना सबसे खतरनाक
बाजाराें में बिना नंबर के अाधा शटर खाेलकर दुकानदाराें का सामान बेचने का तरीका अाैर भी ज्यादा खतरनाक है। इससे साेशल डिस्टेंसिंग ताे टूटती ही है, साथ ही लाेगाें में बीमारियां लगने का भय रहता है, क्याेंकि दुकानाें में काम करने वाले कारिंदे, ग्राहक व अन्य आने जाने वाले लाेग शटर काे पकड़कर ही अाते जाते हैं। पता नहीं काैन बीमार हाे और शटर काे छूकर दुकान में आना जाना करे।
नियमों के खिलाफ बाजार में पुलिस ने बंद कराई खुली दुकानें
किला थाना की टीम ने कलंदर दरगाह एरिया बाजार में नियमाें के खिलाफ खुली दुकानाें काे बंद करवा दिया। एसअाई सुनील कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने उन दुकानाें काे बंद कराया जाे नियमाें के खिलाफ खुली हुई थी। साथ ही जिन दुकानदाराें के नंबर थे, उन्हाेंने भी अपनी दुकानाें के बाहर सामान रखा हुआ था। पुलिस ने बाहर रखा सामान भी दुकानाें के अंदर रखवाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंसार बाजार में कपड़े की एक दुकान में खड़े 6 ग्राहकाें काे देखकर साेशल डिस्टेंसिंग के लिए कहते डीसी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bZYNBW
via IFTTT