ठगों ने प्रॉपर्टी डीलर की फर्जी फेसबुक आईडी बना 40 दोस्तों से मांगे पैसे, एक से 35 हजार ठगे

साइबर ठगों ने प्रॉपर्टी डीलर का सिम बंद करा फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर उनके दोस्त से 35 हजार रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने पहले प्रॉपर्टी डीलर व उनके बेटे को फोन कर वोडाफोन के कर्मचारी बनकर दोनों के मोबाइल रिचार्ज कराए। फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके मोबाइल गुम होने की शिकायत कर प्रॉपर्टी डीलर का सिम बंद करा दिया। उनकी फेसबुक से फोटो चुराकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और 40 दोस्तों के पास मैसेज भेजे। फंसाने के लिए दोस्तों को मैसेज में लिखा कि वह अस्पताल में एडमिट हैं और रुपए की जरूरत है। तब एक जानकार ने 35 हजार रुपए भेज दिए। जब कुछ देर बाद दोस्त उनके घर पर पहुंचे तो ठगी का पता चला। फिर प्रॉपर्टी डीलर ने फेसबुक पर मैसेज डाला कि उनकी नाम से फर्जी आईडी बना ली। वो पैसे मांग रहे हैं तो रुपए न डाले। इसके बाद उन्होंने मॉडल टाउन चौकी में जाकर शिकायत दी।
पहले पिता और फिर बेटे को लगाया फोन
मॉडल टाउन में 100 नंबर चौक के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सुनील पुनानी ने बताया कि रविवार 12:30 और फिर थोड़ी देर बाद उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। लेकिन दोनों बार उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। फिर शाम करीब 3:30 बजे बेटे रजत के नंबर पर कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को वोडाफोन का कर्मचारी बताया और कहा कि आपके सिम में दिक्कत है। बातचीत करते हुए ठग ने सुनील के सिम में 49 और बेटे के सिम में 60 रुपए का रिचार्ज कराया। बातचीत के बाद उसने फोन काट दिया। शाम करीब 5:30 बजे सुनील की सिम अचानक बंद हो गई।
दोस्त घर आए तब ठगी का पता चला
सुनील ने बताया कि सिम बंद होने के बाद ठग ने उनकी फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर 40 दोस्तों के पास मैसेज किए। सबको अस्पताल में एडमिट होने की बात कह रुपए मांगे। तब उनके मौसेरे साले सावन पार्क निवासी संजय पहावा ने कॉल किया तो सिम बंद आया। तब उनको लगा कि पैसों की जरूरत होगी। तब संजय ने ठग द्वारा बताए नंबर पर 35 हजार रुपए भेज दिए। अस्पताल में एडमिट का मैसेज पढ़कर दोस्त व जानकार घबरा गए। फोन नहीं लगने पर 4 से 5 दोस्त उनके घर पहुंचे तो ठगी का पता चला। सुनील ने बताया कि वह वाेडाफोन के ऑफिस में गए तब पता चला कि ठगों ने मोबाइल गुम होने की बात कहकर सिम बंद करा दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thugs made fake Facebook ID of property dealer, asked money from 40 friends, cheated from one to 35 thousand


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gl7nyo
via IFTTT