रुपये डबल करने का झांसा देकर छीने 20 हजार, 2 आरोपी काबू

दो युवक शहर के एक व्यक्ति से रुपये डबल करने का झांसा देकर 20 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ स्नेचिंग व धोखाधड़ी का केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में रामनगर कॉलोनी निवासी राहुल ने बताया कि सतनाम उर्फ काला निवासी गांव पीरावाली जिला हिसार व बलराज निवासी जांडली ने उसको रुपये दोगुने करने का झांसा दिया था। उक्त युवकों ने उसे सिरसा रोड पर पाली होटल के पास बुला लिया। वह 20 हजार रुपये लेकर उनके पास गया तो ऑल्टो में सवार उक्त युवकों ने उससे 20 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WOHsWS
via IFTTT