4 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती खटावली निवासी दिल्ली पुलिस का जवान पॉजिटिव, निजामुद्दीन में थी ड्यूटी

जिले में कोरोना वायरस ने खतरनाक तरीके से दस्तक दी है। मंगलवार को एक और पॉजिटिव केस सामने आया। गांव खटावली का रहने वाला दिल्ली पुलिस का जवान संक्रमित मिला है। जो कि 4 दिन से सिविल हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। बताया जा रहा है कि उसकी ड्यूटी दिल्ली निजामुद्दीन क्षेत्र में थी। मरकज मामला सामने आने के बाद से वहां पूरा इलाका वायरस की चपेट में आ गया था।
इस केस के आते ही जिला में अब वायरस की चेन बननी शुरू हो गई है। 5 दिन पहले तक जहां एक भी केस नहीं था, अब यहां 5 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सीधे तौर पर अब इस वायरस से अलर्ट रहने के साथ ही डरने की जरूरत है, ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। जैसे ही पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आई, जिला प्रशासन ने खटावली के साथ ही आसपास के क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
तबीयत सही नहीं होने पर 9 मई को लिए गए थे सैंपल
धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव खटावली निवासी एक व्यक्ति दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। 9 मई को सिविल हॉस्पिटल में उक्त पुलिसकर्मी के सैंपल लिए गए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार उसे कुछ खास लक्षण तो नहीं थे, मगर गले में हल्के दर्द की शिकायत थी। सैंपल लेने के बाद उसे आईसोलेट कर दिया गया था। मंगलवार को पीजीआई रोहतक से उक्त पुलिसकर्मी की सैंपल रिपेार्ट जारी की गई। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सिविल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वजीत थापर ने बताया कि सैंपल लेने के बाद ही उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था। जो कि अब भी हमारे पास भर्ती है। अब कॉन्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर और संक्रमित व्यक्ति के परिवार और अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे।
पाबंदी बढ़ें उससे पहले संभलिए
इस के साथ ही जिले में अब खटावली और आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जाने बनाने के डीसी यशेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिस पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मियों की टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिले में अब सेक्टर-4 क्षेत्र और मुरलीपुर के बाद यह कंटेनमेंट जोन है। यानी कि जिले के तीन तरफ कंटेनमेंट जोन है, जहां के लोगों को अब पाबंदियों के बीच रहना हेागा। इसलिए समय रहते संभल जाई। बेवजह बाहर निकले या सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया तो वायरस की चपेट में आने की पूरी संभावना होगी, क्योंकि जिला कोरोना प्रभावित हो चुका है। इसलिए आज से ही संभल जाईए, ताकि आपके साथ दूसरों पर भी पाबंदियां न लगे।
कुंड क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर
राजस्थान के महतावास गांव में कोविड पॉजिटिव मिलने के कारण कुंड मनेठी कन्टेनमेंट जोन को बनाया गया था। अब डीसी ने सीएमओ की अनुशंसा पर कन्टेनमेंट जोन डिनोटिफाइड कर दिया है। कुंड मनेठी में 70 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए और कोविड-,19 प्रोटोकॉल के तहत सभी मेडिकल औपचारिकताएं पूरी की गई। इस जोन में कोरोना संक्रमण नहीं होने के बाद कन्टेनमेंट व बफ़र जोन डिनोटिफाइड किया गया है। अब कुंड, मनेठी, ढाणी गुमिना, चिताडूंगरा, ढाणी भालखी, मनेठी कुंड बैरियर गांव कन्टेनमेंट जोन से बाहर हुए। साथ ही बफ़र जोन में शामिल पाडला, बांस दुदा, नांन्धा, भालखी माजरा और पाली गांव भी बफ़र जोन से बाहर हुए।
चिंता... पुलिसकर्मी के गांव में खूब संपर्क
धारूहेड़ा। ग्रामीणों के अनुसार खटावली के संक्रमित मिले पुलिसकर्मी के परिवार की कई दुकानें हैं। यहां पुलिसकर्मी और उसके परिवार के लोगों का काफी ग्रामीणों से अच्छा संपर्क है। लोगों का काफी उठना बैठना रहा है। ऐसे में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से बड़ी संख्या में सैंपल लेने की जरूरत होगी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी 9 मई से एक-दो दिन पहले ही गांव आया था। उसकी ड्यूटी दिल्ली निजामुद्दीन क्षेत्र में ही थी। गांव आने पर किसी ग्रामीण ने अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी थी।
मुरलीपुर केस... 3 गांव कंटेनमेंट जोन पूरे एरिया को किया गया सील
कोसली तहसील के गांव मुरलीपुर में हरियाणा पुलिस के जवान के पॉजिटिव मिलते ही यहां कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसमें मुरलीपुर के साथ ही नांगल पठानी और बाबडौली को कन्टेनमेंट जोन घोषित गया है। जबकि अन्य 23 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कनटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया। इसे पूरी तरह सैनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने, आईएलआई खांसी, जुकाम, बुखार ,सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के आदेश भी डीसी ने जारी किए हैं। वायरस के संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए एहतियात के तौर पर बफर जोन में बुरथला, जाहिदपुर, गुगोढ, कानहड़वास, कोसली, गुडयानी, टुमना, श्यामनगर, बेरली खुर्द, बालधन कलां, खुशपुरा, बोहतवास भोंदू, परखोतमपुर, जाटूसाना, जाटूसाना की ढाणी, गाजी गोपालपुर, सुरखपुर, मलेशियावास, जखाला, गुडयानी की ढाणी, भूरियावास, शादीपुर, मुंदड़ा गांव शामिल किए गए हैं। कन्टेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल प्रभारी अधिकारी एसडीएम कोसली कुशल कटारिया होंगे।
मुरलीपुर में एक परिवार के 5 लोगों के सैंपल
सेक्टर-4 में संक्रमित मिली महिला के मुरलीपुर निवासी गुड़गांव पुलिस में कार्यरत देवर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों के दौरान किन किन लोगों के संपर्क में आया तथा कहां कहां गया। उसी आधार पर उसके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों समेत परिवार के 5 तथा कुल 12 लोगों के संपर्क लिए जो कि पुलिसकर्मी के संपर्क में आए थे। सोमवार रात काे ही एंबुलेंस से अस्पताल लाए गए पुलिसकर्मी के दोस्त के परिवार के सैंपल भी लिए गए हैं। यह दोस्त ही पुलिसकर्मी को स्कूटी पर बैठाकर घर ले गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xU9FTI
via IFTTT