उल्लंघन किया तो दुकान होगी सील

प्रशासन ऑड-इवन प्रणाली का पालन करने के लिए दुकानदारों को जागरूक कर रहा है। कुछ दुकानदार अपनी बारी के खिलाफ दुकानें खोल रहे हैं। इस पर प्रशासन ने मंगलवार को बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। अपनी बारी के अलावा दुकानें खोलने वालों को चेतावनी दी गई कि उनकी दुकान सील की जाएगी। तहसीलदार तरुण सहोता ने बताया कि दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपनी दुकान पर एक समय में दो या तीन ग्राहक से अधिक जमा न होने दें। हर समय दुकानदार, सेल्समैन व ग्राहक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।

दुकान पर ग्राहकों के लिए सेनिटाइजर रखना जरूरी है। हाथ भी सेनिटाइज करें। दुकान के आसपास सेनिटाइज का छिड़काव भी करवाएं। उन्होंने बताया कि कस्बा के सभी दुकानदार ऑड-इवन प्रणाली का सही से पालन कर रहे हैं। जिन दुकानदारों ने पहले इस प्रणाली का उल्लंघन किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसे सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रशासन कड़ा रुख अपना रहा है। किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग आमजन की भलाई के लिए है। उन्होंने साढौरा रोड, कपालमोचन बाइपास, छोटा बस स्टैंड व छछरौली रोड स्थित दुकानों की चेकिंग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If violated, shop will be sealed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35SDUqK
via IFTTT