भूना में ठेके के कारिंदे को डंडों से पीटा, 5 पर केस दर्ज

भास्कर न्यूज | भूना
पुराना बस स्टैंड भूना के सामने हिसार रोड पर अज्ञात पांच लोगों ने शराब ठेके के कारिंदे पर लोहे की राड व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बोलेरो कैंपर गाड़ी के शीशे तोड़ डाले।
घायल कारिंदे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में दाखिल करवाया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह नैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ठेकेदार पवन कुमार व जीतू बेनीवाल ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस में शिकायत दी है। शराब ठेकेदारों ने बताया कि अतुल नाम का युवक उनके पास काम करता है। वह गांव इंदाछोई एरिया में शराब की सप्लाई करके वापस रविवार की सायं करीब सवा सात बजे बोलेरो कैंपर गाड़ी लेकर शराब ठेके पर पहुंचा था। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी में पांच नकाबपोश बदमाशों ने अतुल पर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इसके बाद बोलेरो कैंपर के शीशे भी तोड़ दिए।
इस बारे में थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन हमलावर तब तक फरार हो चुके थे। घायल व्यक्ति के बयान पर पुलिस नकाबपोश बदमाशों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Contract worker beaten with sticks in Bhuna, case filed on 5


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36pevp0
via IFTTT