रेल विभाग द्वारा लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन शुरू करने से दूर दराज के प्रदेशों में फंसे लोगों को अपने घर पहुंचने की आशा बंधी है। वहीं रेल टिकट बुकिंग के लिए एड्रेस का कॉलम अपडेट न होने के कारण टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही। जिस कारण लोगों को मायूसी हो रही है। उन्होंने रेल विभाग से इसका शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की है।
बिहार के नौगछिया निवासी रवि राम ने संदीप टूर ट्रेवल्स पर टोहाना आने के लिए टिकट बनवाने के लिए संपर्क किया। उसने बताया कि बिहार में न तो हरियाणा जैसा माहौल है न ही कमाई के साधन। इसलिए वह हरियाणा में आना चाहता है। उसने टिकट बुक करवाने के लिए कहा लेकिन रेल टिकट बुकिंग में एड्रेस का कॉलम अपडेट न होने के कारण उसकी टिकट की बुकिंग नहीं हो सकी।इसी तरह किसान भूपेंद्र सिंह ने अपने यहां काम करने वाले बिहार के पटना के लोगों को टोहाना लाने के लिए पटना से दिल्ली की टिकट बुकिंग करना चाहा लेकिन उसकी टिकट बुकिंग भी रेल टिकट बुकिंग में एड्रेस का कॉलम अपडेट न होने के कारण नहीं हो पाई।
ट्रेन न होने के कारण नहीं आ रहे यात्री
रेलवे स्टेशन के बुकिंग विंडो के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि रेल विभाग के निर्देशानुसार 22 व 23 मई को बुकिंग विंडो खोली गई थी लेकिन फिरोजपुर दिल्ली रेलमार्ग पर कोई ट्रेन न होने के कारण कोई भी यात्री बुकिंग करवाने के लिए नहीं आया। उन्होंने बताया कि करीब 15 लोग अपनी बुक करवाई गई टिकटों के रिफंड के लिए जरूर आए थे लेकिन रेल विभाग द्वारा अभी रिफंड देना शुरू नहीं किया गया।
सिस्टम अपडेट होते ही बुकिंग शुरू होगी
बुकिंग विंडो प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि समय -समय पर दिल्ली से सिस्टम को अपडेट किया जाता है। जिस कारण बुकिंग नहीं हो पाती। सिस्टम अपडेट होते ही बुकिंग शुरू हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zpxEec
via IFTTT