पहली बार मस्जिद की बजाए घर में अदा होगी नमाज

कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन दौरान इस बार ईद पर दावतों का दौर नहीं चलेगा। लोग घर पर ही नमाज पढ़ेंगे और दुनिया की सलामती की दुआ करेंगे। ईद उल फितर का त्यौहार 25 मई को है और सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ईद मनाई जाएगी।

लॉकडाउन की वजह से इतिहास में पहली बार मस्जिद की बजाए घर में ही नमाज अता की जाएगी। जिलाभर की सभी मस्जिदें बंद हैं। मस्जिदों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं और फोन के माध्यम से लोगों को घरों में रहकर नमाज अता करने के बारे में कहा गया है। हरियाणा मुस्लिम खिदमत सभा ने जिला प्रशासन से रानियां रोड स्थित ईदगाह या शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ईद मनाने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने सरकार की गाइडलाइन का हवाला देकर इंकार कर दिया और घरों में रहकर त्यौहार मनाने के लिए कहा।
जिलाभर में 25 मस्जिदें हैं जो लॉकडाउन के चलते बंद हैं। रमजान का महीना 25 अप्रैल से शुरू हुआ था और इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान की शुरूआत चांद देखने के
बाद होती है।

घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा करें नमाज
मुस्लिम लोग घरों में ही सोशल डिस्टेंस रखकर नमाज अदा करेंगे। शहर में सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद, रानियां रोड स्थित ईदगाह, लोको स्थित मस्जिद व कंगनपुर रोड स्थित मस्जिद में नमाज अदा न करने के बारे नोटिस चस्पा किए गए हैं।

स्टेडियम, ईदगाह में मांगी थी नमाज अदा की अनुमति

ईद के चलते हरियाणा मुस्लिम खिदमत सभा के जिलाध्यक्ष ताज मोहम्मद ने डीसी से भगत सिंह स्टेडियम में नमाज की अता करने की परमिशन को लेकर पत्र दिया था। लेकिन डीसी ने सरकार की गाइडलाइन का हवाला देकर परमिशन नहीं दी।

दुआ कंरू की कोरोना खत्म हो जाए, संदेश देंगे
हरियाणा मुस्लिम खिदमत सभा के जिलाध्यक्ष ताज मोहम्मद ने बताया कि ईद पर इस संदेश के साथ नमाज अता करेंगे कि दुआ कंरू की कोरोना खत्म हो जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For the first time, namaz will be performed at home instead of mosque


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZuIBGd
via IFTTT