बावल के एसडीएम पहुंचे औद्योगिक क्षेत्र, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा उपायों का जायजा लिया

एसडीएम रविंद्र कुमार की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने बुधवार की शाम बावल औद्योगिक क्षेत्र में आमजन, उद्यमियों व श्रमिकों को कोविड की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया। एसडीएम ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जा रही गाइडलाइंस के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

एसडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए जिला में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निरंतर सेनिटाइजेशन, स्कैनिंग व स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर उक्त नागरिक का जरूर सैंपल लें, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। आईएलआई लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह करें।

मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और कोरोना से सुरक्षित रहें। एसडीएम ने अधिकारियों के साथ कई फैक्ट्री भी विजिट की और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी अमित भाटिया, एएलसी हवा सिंह यादव व डॉ. जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
औद्योगिक क्षेत्र का दाैरा करते एसडीएम रविंद्र कुमार, साथ हैं डीएसपी व अन्य अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Gl9s3
via IFTTT