पाबंदी के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही पॉलीथिन

धारूहेड़ा शहर में मास्क नहीं पहनने वालों व पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वालों से नगर पालिका ने जुर्माना वसूला है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और मास्क का प्रयोग करने की हिदायत भी दी है। बुधवार की सुबह बाजार खुलने के बाद नगरपालिका की टीम द्वारा कस्बे में निगरानी रखते हुए मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला।

मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना कार्यवाही करते हुए क्लर्क मनीष ने बताया कि नगरपालिका सचिव समयपाल के निर्देशानुसार बिना मास्क के घूम रहे लोगों व दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए 500 रुपए जुर्माना राशि के चालान काटे जा रहे हैं। इसी के साथ ही लॉकडाउन खुलने के बाद से ही बाजार के दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन की थैलियों के इस्तेमाल की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों के भी चालान किए गए।

इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए अपील करते हुए उन्हें मास्क देकर उसका प्रयोग करने की सलाह दी है। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान मनीष कुमार, वेद कुमार, नरसिंह सैनी व जयकिशन शर्मा सहित अन्य नपा कर्मचारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धारूहेड़ा में पॉलीथिन के इस्तेमाल करने पर जुर्माना लगाते नगरपालिका टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZJo1A8
via IFTTT