मुलाना में इंजीनियर ने फंदा लगाकर जान दी, पिता बोले-आधी रात तक मोबाइल पर पब्जी खेलने की लत थी

मुलाना की सोनिया कॉलोनी में किराये पर रह रहे नीरज सिंह ने मंगलवार रात गले में फंदा लगाकर जान दे दी। नीरज दो दिन से परिजनों की मोबाइल कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। इसी वजह से उत्तराखंड से परिजन उसे देखने मुलाना पहुंचे तो वह कमरे में लगी खूंटी पर पर्दे से बने फंदे पर लटका मिला।

नीरज देहरादून (उत्तराखंड) के डालनवाला का रहने वाला था। 2014 से मुलाना में किराये के मकान में रह रहा था। उसने गुरुनानक शिक्षण संस्थान से 2019 में बीटेक पूरी की। कुछ दिन पहले ही कालाअंब में एक कंपनी में नौकरी लगी थी। खाद्य भंडारण निगम कर्मी पिता कुबेर सिंह ने बताया कि नीरज को आधी रात तक मोबाइल पर पब्जी खेलने की लत थी।

इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान रहता था। लॉक डाउन से पहले जब नीरज घर गया था तब उसे पबजी ज्यादा न खेलने को लेकर समझाया भी था। अब भी उन्हें सूचना मिल रही थी कि उनका बेटा आधी आधी रात तक पबजी खेलता रहता है।

मृतक के पिता कुबेर सिंह के अनुसार तीन दिन पहले बेटे की मां के साथ फोन पर बात हुई थी और वह काफी मायूस था और कह रहा था कि मेरी चिंता छोड़ दो, मैं अपना गुजारा खुद कर लूंगा। उसके बाद दो दिन से परिजनों का फोन नहीं उठा रहा था। मुलाना थाने के जांच अधिकारी ज्ञान सिंह ने बताया कि परिजनों ने बयान दिए हैं कि नीरज बहुत ज्यादा पबजी खेलता था और परेशान रहता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dl8sHr
via IFTTT