एआईएमटी में बीबीए की गाैतम मिस्टर व महक मिस इवनिंग बनी

भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी

श्री आत्मानंद जैन इंस्टीट्यूट अाॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी) में बीबीए और एमबीए के दूसरे एवं तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों ने बीबीए एवं एमबीए के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इसका शुभारंभ संस्थान निदेशक डॉ. पीके मेहता एवं कंप्यूटर व मैनेजमेंट विभाग के अध्यक्ष को गुलदस्ते देकर किया। विद्यार्थियाें ने अपनी प्रस्तुति से सभी काे आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अाकर्षण कैट वाॅक, संगीत, डांस, गायन रहा। पार्टी में बीबीए में मिस्टर फ्रेशर अार्यन, मिस फ्रेशर सिमर, एमबीए में मिस्टर फ्रेशर राजनदीप, मिस फ्रेशर दिव्या रही। बीबीए में मिस्टर इवनिंग गाैतम, मिस इवनिंग महक, मिस्टर इवनिंग एमबीए में गुनदीप, मिस इवनिंग टीना रही। अंत में मैनेजमेंट विभाग की अध्यक्ष मोनिका मेहता ने विजेताओं को ताज पहनाकर सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mLG3Cz
via IFTTT