कोरोना रिलीफ फंड में दानवीरों का सहयोग लगातार जारी

जिला प्रशासन की ओर से कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए बनाए गए डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर फंड व जिला रेडक्रास सोसायटी रेवाड़ी में मदद देने का सिलसिला जारी है। बुधवार को एशियन कलर कोटिड इस्पात बावल के प्लांट हैड आरके पांडे, डीजीएम अकाउंट परमसिंह चौहान व एवीपी एचआर अनुपम कुमार द्वारा कोविड-19 में अपनी अहम भूमिका निभाने वालों के लिए डीसी यशेंद्र सिंह को 200 एन-95 मास्क, 1500 केएन-95, एक हजार फेस शिल्ड, 500 पीपीई किट, 500 हैंड सेनिटाइजर, पांच हजार ग्लव्ज व 10 हजार सर्जिकल मास्क सौंपे। डीसी ने कहा कि सक्षम व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे ऐसे नेक कार्यों से अन्य लोगों को भी दान करने की प्रेरणा मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीसी यशेंद्र सिंह को कोरोना फंड में मास्क व अन्य सहायता सामग्री देते कंपनी अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iNCzI2
via IFTTT