अम्बाला सहोदया स्कूल कांप्लेक्स का गठन, ब्लू बेल्स स्कूल के राजीव बने प्रधान

भास्कर न्यूज | अम्बाला सिटी

कैंट के एक निजी हाेटल में 50 सीबीएसई स्कूल संचालकों व प्रिंसिपल ने बैठक कर सीबीएसई की गाइड लाइन के अनुसार अम्बाला सहोदया स्कूल कांप्लेक्स का गठन किया। अम्बाला सहोदया स्कूल कांप्लेक्स की पहली बैठक करते हुए पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से नियुक्त की गई।

सर्वसम्मति से ब्लू बेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ से राजीव कुमार मेहता को प्रधान, माइंड ट्री स्कूल से दीपक मोगिया व एसए जैन मॉडल स्कूल से अनिता मेहता को उपप्रधान, तुलसी पब्लिक स्कूल से प्रशांत मुंझाल को महासचिव, सतपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बराड़ा से हरपाल सिंह को कोषाध्यक्ष, सरस्वती विद्या निकेतन अम्बाला कैंट से आशुतोष गौर को एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाया गया। वहीं निसा अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा को अम्बाला सहोदया स्कूल कांप्लेक्स में संरक्षक व फेडरेशन आॅफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ कपूर को मुख्य सलाहकार बनाया गया।

बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास पर दिया जाएगा ध्यान: एसोसिएशन प्रधान राजीव कुमार मेहता ने बताया कि इस टीम का कार्यकाल दो साल के लिए रखा गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य सीबीएसई द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट व टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्रामों को स्कूलों में करवाना होगा। राजीव कुमार मेहता ने बताया कि कांप्लेक्स का गठन होने के बाद कई तरह की खेल व शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास पर ध्यान दिया जाएगा।

सीबीएसई स्कूलों की अम्बाला सहोदया स्कूल कांप्लेक्स के गठन पर मौजूद विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news ambala sahodaya school complex formed rajiv becomes head of blue bells school


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ogOGFF
via IFTTT