बाहर से घर पर आने के बाद हाथों को साबुन से करें साफ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन रवि कुमार सोंधी के निर्देशानुसार व सचिव एवं सीजेएम कीर्ति जैन के मार्गदर्शन में मंगलवार अधिवक्ता गिरिबाला व कानूनी स्वयंसेवक संदीप अग्निहोत्री ने हुडा सेक्टर में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया तथा मास्क वितरित किए।
इस मौके पर अधिवक्ता गिरिबाला व कानूनी स्वयंसेवक संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकले व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बाजार में दीवार या ग्रिल आदि को छूने से बचें। घर पर आने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें।
उन्होंने लोगों को आरोग्य सेतु एप के बारे में जागरूक किया तथा लोगों के स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया। उन्होंने कहा कि जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वह 1921 पर कॉल करके अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fIMoFC
via IFTTT