
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में अनेक ऐसी औषधियां हैं जिनको लेने से व्यक्ति के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी हो। यह जानकारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र दलाल ने बुधवार को गिलोय घनवटी की गोलियां एसडीएम संदीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गिलोय घनवटी की गोलियां लेने से मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहुत जरूरी है। यह गोलियां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा एसडीएम कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे व्यक्ति जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। उनको अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी करने के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए। एसडीएम ने आयुर्वेदिक चिकित्सा से कहा कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी करने के लिए जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें ताकि व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकें। इस अवसर पर सहायक सुनील कुमार व एसडीएम के रीडर धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WscR2k
via IFTTT