प्रतिदिन दुकानें खोलने को लेकर डीसी से मिले

हरियाणा व्यापार मंडल जिला इकाई द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
व्यापारी प्रतिनिधि बलराम गुप्ता, डॉ. ब्रह्मनंद वर्मा व सुरेश ऐरण ने ज्ञापन के माध्यम से प्रतिदिन दुकानें खोलने की मांग करते हुए अवगत करवाया कि सप्ताह में दो दिन दुकानें खुलने का समय कम होने के कारण खुलने वाले बाजार में अत्याधिक भीड़ हो जाती है। क्योंकि उपभोक्ताओं की आवश्यकतापूर्ति की खरीदारी के लिए यह समय अपर्याप्त है। जिससे उपभोक्ता जल्दी में रहता है कि वह सामान खरीदने से वंचित न रह जाए। इसी कारण हड़बड़ी व जल्दी के कारण उपभोक्ता व व्यापारियों के बीच उचित दूरी भी नहीं बन पाती है और दुकानदार को उचित दूरी न बनाने व जागरूक न करने का जिम्मेदार समझते हुए नगर परिषद द्वारा चालान भी काटे जा रहे है। जबकि व्यापारी भाई उपभोक्ता को सर्वप्रथम फेस मॉस्क पहनने व उचित दूरी बनाए रखने के निर्देश देता है। लॉक डाऊन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण व्यापारी पहले से त्रस्त है। उपरोक्त बातों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारी भाईयों ने प्रतिदिन 8 घंटे दुकान खुलने की गुहार लगाई है तथा आश्वासन दिया है कि वे सर्वप्रथम सख्ती से नियमों का पालन करते हुए ग्राहकों से सहयोग की अपील करेंगे। गौरतलब है कि उपभोक्ता इससे आश्वस्त होकर व समय की कमी को न देखते हुए आराम से खरीददारी कर सकेंगे और समय की अधिकता होने के कारण भीड़ भी नहीं बनेगी तथा उचित दूरी बनाए रखने में सुविधा रहेगीा। यह सभी बाते सुनकर उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने गहनता से विचार करने का आश्वासन दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WuTEwZ
via IFTTT