लॉकडाउन में शहर के खेल मैदान व पार्क में जाने पर लगी रोक तो खिलाड़ी खेतों में जाकर कर रहे अभ्यास

लॉकडाउन के चलते शहर में बने ग्राउंड व पार्क में जाने पर रोक लगने के कारण खिलाड़ी अब खेतों में जा कर अभ्यास कर रहे है। शहर के पार्कों व मैदान में भीड़ जुटने व सोशल डिस्टेंस के टूटने के चलते प्रशासन ने बीती 25 मार्च से उन्हें बंद करने के आदेश दिए हुए हैं व उनके अंदर जाने पर भी रोक है। अभ्यास की कड़ी न टूटे इसी कारण कोच हरदीप खोखर व छिंद्रपाल कौर ने शहर से बाहर खिलाडिय़ों काे अभ्यास करवा रहे है। वे दोनों शक्ति नगर स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर ग्राउंड में खिलाडिय़ों को अभ्यास करवाते है। लॉकडाउन के चलते ग्राउंड में आवागमन बंद कर दिया। लॉकडाउन से पहले उनके पास 52 खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते थे। लॉकडाउन के कारण अभी 20 खिलाड़ी ही आ रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the lockdown, there is a ban on going to the city playground and park, then the players are practicing in the fields


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XpHsNs
via IFTTT