सिरसा के लिए एक बार फिर अच्छी खबर है। शहर के भादरा बाजार निवासी कोरोना पॉजिटीव मिली महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। गुरुवार को दिल्ली में उपचाराधीन महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने भादरा बाजार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। अब अग्रोहा में उपचाराधीन उक्त महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जहां एक और परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली है वहीं दूसरी और जिला प्रशासन ने भी राहत महसूस की है कि अब जिला एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया है। अब महिला का एक रिपीट सैम्पल सोमवार को जांच के लिए भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
भादरा बाजार की गली मोमन नंबरदार वाली निवासी दया रानी के छाती में पानी हो जाने के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिवार के सदस्यों ने उन्हें शहर के पूनिया अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। डॉक्टर ने छाती में पानी होने के कारण और सांस में तकलीफ होने के कारण उक्त महिला को रेफर कर दिया। परिवार के सदस्य महिला को लेकर दिल्ली चले गए और बीएलके अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। वहां महिला का कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इस पर जिला प्रशासन ने भादरा बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया और तीन गलियों को सील कर नाकाबंदी कर दी गई। इसके अगले दिन ऑपरेशन होने के बाद महिला को दिल्ली के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और परिजन महिला को लेकर अग्रोहा स्थित मेडिकल ले आए। यहां महिला का दोबारा कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। महिला के साथ उसके पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। उसकी रिपोर्ट रविवार को आ गई। रिपोर्ट राहत भरी रही और नेगेटिव बताया गया।
35 नए लोगाें के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
सम्पर्क में आये 78 लोगो की रिपोर्ट भी निगेटिवभादरा बाजार निवासी कोरोना संक्रमित महिला के परिवार के संपर्क में आए 80 में से 78 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। रविवार को 35 नये लोगाें के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा महिला और उनके संपर्क में आए सभी रिश्तेदारों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। इसके अतिरिक्त भादरा बाजार स्थित उनके घर के आसपास के लोगाें के लिए गए 80 लोगों में से 78 की रिपोर्ट भी रविवार को आ गई। राहत वाली बात ये है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि दो की अभी पेंडिंग है।
फ्लू ओपीडी में भी की जा रही जांच
भादरा बाजार में 139 परिवाराें के 679 लाेगों की जांच की गई। सी-ब्लॉक स्थित कंटेनमेंट जोन में 63 परिवारों के 343 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इतना ही नहीं कंगनपुर रोड स्थित शिव नगर स्थित कंटेनमेंट जोन में 336 परिवारों के 1600 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इस समय सिविल अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में दो आशंकित मरीज उपचाराधीन है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LVlInh
via IFTTT