सिवाह गांव में कुछ लोगों ने मिलकर पिता के साथ मारपीट कर दी। बचाने आए दो बेटों व उनकी मां पर भी तलवार व डंडों से हमला कर दिया। एक बेटा व मां को ज्यादा चोट आई है। घायल के बयान पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने 9 लोगों पर केस दर्ज किया है। सिवाह गांव के देवा ने पुलिस को बयान दिए कि वह नौल्था आईटीआई में पढ़ता है। 20 मई को पिता शोकसभा में जा रहे थे।
रास्ते में सुरेंद्र उर्फ चौपड़ू, चांद, सूरज, हरप्रीत, पवन, सुनील, सुरेंद्र के जमाई, बेटी व पत्नी ने मिलकर पिता के साथ मारपीट की। आवाज सुनकर देवा, उसका भाई अमन व मां पहुंची तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी डंडों व तलवार से हमला कर दिया। इसमें देवा व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZxQDhz
via IFTTT