सरकारी काम में बाधा डालने व मारने की धमकी देने के आरोप में चार पर केस दर्ज

जाखल के गांव चुहड़पुर में पंचायती जमीन पर कब्जे के एक मामले में गांव के सरपंच ने चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि चार लोगों ने सरकारी काम में बाधा डाली व जान से मारने की धमकी भी दी। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव चुहड़पुर के सरपंच सुखचैन सिंह ने बताया कि गांव वासी दीपक कुमार ने अपने एक प्लॉट के साथ लगती पंचायत की करीब 12 मरले जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसकी गांव के ही एक व्यक्ति ने उच्चाधिकारियों को शिकायत कर रखी है।

शिकायत के आधार पर खंड विकास पंचायत अधिकारी के आदेश अनुसार 20 मई को वह ग्राम सचिव सतीश कुमार को साथ लेकर स्थिति का जायजा ले रहे थे तो इसी दौरान दीपक मौके पर आया व उन्हें उस प्लॉट से निकलने के लिए कहा। आरोप है कि उसने सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनके साथ काफी अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं दीपक व उसके भाई राजू व उसके अन्य साथियों ने ग्राम सचिव सहित उन्हें व उनके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी।

मामले की जानकारी खंड विकास पंचायत अधिकारी को देते हुए इसकी शिकायत पुलिस थाना में की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दीपक कुमार उसके भाई राजू सहित अमरीक व पंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।मामले के जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया की चार आरोपियों में से दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य तीन की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Case filed against four for threatening to kill and threatening to disrupt government work


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zrm3eO
via IFTTT