बाइक के दस्तावेज मांगने पर एक युवक ने पत्थर उठाकर हेड कांस्टेबल की ठोढ़ी पर मारा

बाहर क्वार्टर चौकी एरिया स्थित स्वागत काॅलोनी नहर के पास बाइक सवार तीन युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। एक हेड कांस्टेबल पर पत्थर फेंककर मारा जिससे ठोढ़ी पर चोट लग गई। शोर-शराबा होने पर आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए। घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में दाखिल करवाया।
वहीं, 2 नामजद सहित 6-7 आरोपियों के खिलाफ धारा-186, 188, 332, 353, 34 के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ईएसआई रामकुमार ने बताया कि 12 क्वार्टर चौकी में बतौर जनरल ड्यूटी पर तैनात हूं। 24 मई की रात करीब सवा 9 बजे एचसी अमित, एसपीओ सत्यवान, एएसआई रामनिवास के साथ वाहन चेकिंग के लिए स्वागत काॅलोनी नहर के पास गया था।
तब एक बाइक आती दिखी। उस पर तीन युवक सवार थे। इन्हें रोककर दस्तावेज दिखाने के लिए कहा था। उन्होंने अपने तीन-चार और साथियों को बुला लिया। कागजात दिखाने से मना करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने रोकने का प्रयास किया मगर नहीं माने। तभी एक युवक ने पत्थर उठाकर एचसी अमित की ओर फेंककर मारा जोकि उसकी ठोढ़ी में जा लगा। फिर सभी युवकों ने मिलकर पथराव
कर दिया।
ऐसे में शोर-शराबा होने पर आरोपी युवक वहां से भाग गए मगर अपनी बाइक छोड़कर चले गए। इन आरोपियों में ढाणी श्यामलाल वासी राहुल और बब्लू शामिल हैं। इन्होंने लॉक डाउन की उल्लंघना करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाकर पुलिस कर्मियों से मारपीट करके पथराव किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3elv1sC
via IFTTT