स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट समेत अनेक मामलों को लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर निजी स्कूल एसोसिएशनों के साथ वार्ता करेंगे। यह वार्ता पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में होगी। इस वार्ता के लिए सभी एसोसिएशनों के दो-दो प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
सेकंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के निदेशक की ओर से इस लेकर पत्र जरी किया गया है। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि इस बैठक में एसएलसी को लेकर निर्णायक फैसला हाे सकता है। सरकार ने सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए एसएलसी की अनिवार्यता खत्म की थी।
इस बैठक को शंका समाधान एवं विमर्श बैठक का नाम दिया गया है। यहां प्राइवेट स्कूलों द्वारा हाई कोर्ट में दायर विभिन्न मामलों पर भी चर्चा की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Za4Xe7
via IFTTT