रामपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अलवर जिला निवासी ताराचंद उर्फ अविनाश के रूप में हुई है। पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी व नाबालिग का कोविड-19 टेस्ट कराया है।
रिपोर्ट आने के बाद आराेपी को अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी मुख्यालय हंसराज ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 30 जून की शाम को घर से निकली थी, परंतु वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आरोपी ताराचंद पर नाबालिग को बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग की मां ने ताराचंद पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पोक्सो व एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DhbYCM
via IFTTT