धारूहेड़ा को भिवाड़ी से जोड़ने वाली सड़क की हालत दयनीय, गहरे गड्‌ढ़ों में तब्दील हुई सड़क

दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कापड़ीवास से लेकर भिवाड़ी तक बनाई गई सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह गहरे गड्‌ढे बन गए, जिनसे बड़ी गाड़ियाें व दोपहिया वाहन चालकों परेशानी उठानी पड़ रही है।
अक्सर गड्‌ढ़ों में फंसकर वाहन खराब हो जाते हैं। दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। हालत ऐसी है कि जरा सा ध्यान हटते ही हादसा हो सकता है। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत को लेकर हुडा विभाग गंभीर नहीं है। आसपास के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।

हुडा सेक्टरों व भिवाड़ी को जोड़ने का मुख्य मांर्ग

हुडा सेक्टर, भिवाड़ी व राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाने वाला यह मुख्य रास्ता है। गांव व शहर से काम के लिए आने वाले लोगों को भी इसी सड़क से होकर जाना पड़ता है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि चौपहिया वाहनों तक को निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। द्वारकाधीश सोसायटी के आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मेंद्र ने कहा कि बरसात के दौरान सड़क में बने गड्‌ढ़ों में पानी भर जाता है। रात के समय हादसा होने का भी भय बना रहता है। कई साइकिल व बाइक सवार चोटिल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद भी सड़क की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है।

धारूहेड़ा-भिवाड़ी मार्ग पर बढ़ने लगा ट्रैफिक दबाव

दिल्ली, गुड़गांव, अलवर, सोहना व तावडू से आने-जाने वाले वाहन कापड़ीवास-भिवाड़ी बाइपास से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर पहुंचते थे, लेकिन अब इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर शहीद भगतसिंह चौक व सुभाष चौक से होकर जाना पड़ रहा है। जिसके कारण यहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

मरम्मत के लिए एस्टीमेट बना भेजा : एक्सईएन

इस सड़क की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है। जल्द ही सड़क को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
-करणसिंह अहलावत, एक्सईएन, हुडा विभाग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कापड़ीवास से लेकर भिवाड़ी तक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर बने गहरे गड्‌ढ़ों के निशान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31LUxEC
via IFTTT