दुकानदारों और रेहड़ी चालकों को वितरित किए मास्क व सेनिटाइजर

भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को भाजपा के जिला महामंत्री अमित यादव के नेतृत्व में मोती चौक बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को सेनिटाइजर और मास्क वितरित किए गए। इस दौरान व्यापारियों को कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी समेत बरती जाने वाली अनेकों सावधानियों के प्रति जागरूक भी किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद एवं राष्ट्रवादी चिंतक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। जिला महामंत्री ने कहा कि डाॅ. मुखर्जी में देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी। वह एक देश में दो विधान व दो प्रधान के घोर विरोधी रहे। वे अंत्योदय के भी पूर्ण समर्थक थे।

इस दौरान जिला महामंत्री ने व्यापारियों, दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को कोरोना के बचाव संबंधी विभिन्न जानकारियां देते हुए जागरूक भी किया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रत्नेश बंसल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं ने आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। इस मौके पर मोती चौक व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मित्तल, रोहित रुस्तगी, अतुल अग्रवाल, राजीव गोयल, अंचल मेहता व मुकेश मित्तल सहित अनेक व्यापारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोती चौक बाजार में दुकानदारों व अन्य को मास्क व सेनिटाइजर बांटते हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iEE22W
via IFTTT