सांसद के संपर्क में आने के बाद मेयर गौतम सरदाना भी पॉजिटिव, कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा अटैक एक दिन में 29 पॉजिटिव मिले

कोरोना का अभी तक का सबसे बड़ा अटैक सोमवार को हुआ। जिले के अलग-अलग एरिया में रहने वाले 29 संक्रमित रोगी मिले हैं। खासकर कोरोना पाॅजिटिव सांसद बृजेंद्र सिंह के संपर्क में आने के बाद नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना भी संक्रमित हुए हैं। इन्होंने रविवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर सैंपल दिया था। एनआरसीई लैब से सोमवार को जारी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव है। पूर्व मंत्री की रिपोर्ट पेंडिंग है।

मेयर के संक्रमित मिलने से नगर निगम में हड़कंप मच गया है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक स्वास्थ्य जांच का मन बना रहे हैं। बाकायदा स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करके सैंपलिंग करवाने की कह रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बीते बुधवार से लेकर रविवार तक मेयर की ट्रेवल व काॅन्टेक्ट हिस्ट्री जुटानी शुरू कर दी है। मेयर का सैंपल गुरुग्राम व एनआरसीई लैब में भेजा गया था। गुरुग्राम लैब की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि एनआरसीई लैब की पॉजिटिव।

हालांकि ये पॉजिटिव पेशेंट ही काउंट होंगे। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने मेयर का पुन: सैंपल लेकर सीबीनेट से जांच करवाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि बुधवार को सांसद बृजेंद्र सिंह ने पीएलए स्थित आवास पर जन सुनवाई की थी। दिल्ली जाने के बाद कोविड टेस्ट करवाया था, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मंत्री हरी सिंह सहित कई लोग सिविल अस्पताल के फ्लू क्लीनिक में सैंपल देने पहुंचे थे।

मुझसे मिलने वालों की लिस्ट बनाई, गुजारिश है टेस्ट करा लें : मेयर
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि मैं पिछले 3 महीने से परिवार के लोगों से एक तरह से अलग ही यानि क्वॉरेंटाइन रह रहा हूं। इस दौरान मेरे घर के कार्यालय पर मुझसे लोग मिलने आए हैं। जितने लोग मुझसे मिले उनकी लिस्ट बनाई है। बीच में नगर सुधार मंडल कार्यालय भी जाता रहा हूं जिस दौरान मुझसे नगर निगम के एक्सईएन सहित कुछ अधिकारी व नगर सुधार मंडल के एक दो अधिकारी व स्टाफ मिले थे। मेरी इन सभी से गुजारिश है कि जो भी लोग मुझसे मिले हैं वह कृपया अपना टेस्ट करवा लें।

सांसद बृजेंद्र सिंह के संपर्क वाले सिर्फ 30 ने दिए सैंपल
सांसद बृजेंद्र सिंह के बाद स्वास्थ्य विभाग की अपील बेअसर दिख रही है। सांसद के जनता दरबार में काफी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता, कार्यकर्ता व लोग थे लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करीब 30 ने कोविड जांच करवाई है। आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल के दिशा-निर्देश पर रेपिड रिस्पोंस टीम ने सांसद के पीएलए स्थित आवास को सेनिटाइज करवाया। वहां मौजूद दो कर्मियों को मोटीवेट करके कोविड जांच करवाने के लिए सिविल अस्पताल बुलाया।

वहां सांसद के पीए से संपर्क करके जनसुनवाई के दौरान मिलने वालों की सूची देने के लिए कहा है। पीए ने कहा कि मैं खुद क्वारेंटाइन हूं। करीब 30-40 कंप्लेंट्स हैं, जिन्हें क्वारेंटाइन मुक्त होने पर उपलब्ध करवा सकता हूं।

नर्स बोली : पड़ोसी पॉजिटिव था, उसके फैमिली मेंबर का घर आना-जाना था
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की 30 वर्षीय नर्स पॉजिटिव मिली है। 26 जून से नर्स अपने घर क्वारेंटाइन थी। उसने 28 जून को अपने अलावा साढ़े 4 साल के बच्चे व करीब बुआ सास के साथ कोविड टेस्ट करवाया था। तब रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब पुन: ड्यूटी ज्वाॅइन करनी थी। इसलिए एहतियातन 5 जुलाई को कोविड टेस्ट करवाया था। इसके लिए पैदल ही मेडिकल काॅलेज गई थी और किसी अन्य के संपर्क में नहीं आई थी। 6 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चे व बुआ सास का पुन: सैंपल दिलवाया है। नर्स ने बताया कि पड़ोस में युवक पॉजिटिव आया था, जिसके घर रिपोर्ट बताने गई थी। इसके बाद उसके फैमिली मेंबर्स का घर आना-जाना था। शायद वहीं से संक्रमित हुई हूं।

जानिए... 29 में से 17 सिर्फ डोगरान मोहल्ला में मिले रोगी, शादी में ज्वेलर्स से संपर्क में आकर बनी चेन
डोगरान मोहल्ला शहर का पहला मोहल्ला है जहां एक साथ 17 केस सामने आए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमित मिले हैं। बीते दिनों ज्वेलर्स संक्रमित मिला था। बालसमंद रोड स्थित लीलावती बैंक्वेट हॉल में ज्वेलर्स की भतीजी की शादी थी। इसमें समारोह में शरीक हुए थे। ज्वेलर्स के पॉजिटिव मिलने के बाद उसके संपर्क में आने से कोरोना की चेन बनी है।

परिजन, रिश्तेदार व परिचित संक्रमित हुए, जिनमें 43 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवती, 33 वर्षीय महिला, 9 वर्षीय बच्चा, 11 वर्षीय बच्ची, 5 वर्षीय बच्चा, 45 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय लड़का, 19 वर्षीय लड़का, 34 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय महिला, 69 वर्षीय वृद्ध, 19 वर्षीय लड़की शामिल है। इनके अलावा गांधी काॅलोनी में 33 वर्षीय महिला व 37 वर्षीय पुरुष, दौलतपुर में 24 युवक, तिलक बाजार में 27 वर्षीय युवक, प्रोफेसर काॅलोनी में 40 वर्षीय व्यक्ति, ज्योतिपुरा मोहल्ले में रोगी महिला के बाद 33 वर्षीय पिता व उसका 9 वर्षीय बेटा व 7 वर्षीय बेटी, रामपुरा मोहल्ला में 27 वर्षीय ट्रांसपोर्टर, मॉडल टाउन में 65 वर्षीय महिला और अग्रोहा में 30 वर्षीय नर्स भी संक्रमित मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e7axDJ
via IFTTT