पब्लिक हेल्थ, बीएंडआर, नगर निगम और हुडा ने की देरी कुछ का अगले साल हो पाएगा काम, कुछ का अभी अधूरा

(राजेश सैनी)मॉनसून से पहले शहर के बरसाती नालों और सीवरेज की सफाई नहीं हो पाई है। चार विभागों के अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं। मानसून दस्तक दे चुका है। अगर शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश होती है तो कई इलाकों में बारिश का पानी भरना तय है। हालांकि विभागों के अधिकारी अभी भी दावे कर रहे हैं कि उन्होंने नालों व सीवरेज की सफाई करवा दी है मगर हकीकत में ऐसा नहीं है। भास्कर रिपोर्टर ने पानी निकासी के प्रबंधों का जायजा लिया तो कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला।

पब्लिक हेल्थ का दावा : 15 किलाेमीटर लंबी ड्रेन की सफाई का काम हुआ पूरा
दावा : पब्लिक हेल्थ ने अपने अधीन बरसाती नाला हिसार ड्रेन, लघु सचिवालय से निकलने वाला मल्टीपर्पज ड्रेन, बरवाला बाइपास से ब्लू बर्ड होतेहुए निकलने वाली ड्रेन, ऋषि नगर से होकर निकलने वाली ड्रेन की सफाई करवाने का दावा किया है। पब्लिक हेल्थ अधिकारियों का कहना है कि उनके अधीन 15 किलोमीटर की ड्रेन है जिनकी सफाई हो चुकी है। सीवरेज सफाई को लेकर जगह-जगह बैकेट मशीनें लगा रखी हैं।

हकीकत : मिलगेट एरिया में डैमेज हो चुकी है 1 किलोमीटर की लाइन विभाग को बारिश से पहले दोबारा डालने की प्लानिंग करनी थी मगर अब मानसून आने पर अधिकारी जागे हैं।
तर्क : पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन विक्रमजीत माथुर ने कहा कि हमने 15 किलोमीटर बरसाती नाले की सफाई करवा दी है। हिसार ड्रेन के नाम से हमारी मुख्य ड्रेन है। इसमें सभी नाले मिलते हैं।

नगर निगम: 15 दिन पहले ही लगाया 40 लाख का टेंडर, अभी 50 फीसदी हुआ काम
नगर निगम को जिंदल चौक से लेकर डाबड़ा चौक पुल के दोनों तरफ तक, डाबड़ा चौक से तोशाम रोड व जिंदल चौक से जिंदल अस्पताल होते हुए आईटीआई चौक तक बरसाती नाले की सफाई करानी थी। बीएंडआर इसको लेकर नवंबर से चिटि्ठयां लिख रहा है मगर आज तक सफाई नहीं हो पाई।

अधिकारियों ने 15 दिन पहले इसका 40 लाख रुपये का टेंडर लगाया है। अभी तक लाइन को साफ करने का 50 प्रतिशत काम हो पाया है। अफसर कहते हैं कि मेनहोल की सफाई की जा चुकी है और लाइन साफ हो चुकी है, कुछ चैंबर बनाने का काम चल रहा है। आजाद नगर मिलगेट लाइन में चल रही है बैकेट मशीन रोड का मलबा गिरा रखा है।

तर्क : नगर निगम एक्सईएन संदीप सिहाग का कहना है कि बरसाती नाले की ताे टेंडर लगे 15 दिन हुए हैं जिसमें अभी तक 50 प्रतिशत काम पूरा हाे चुका है।

एचएसवीपी: सीवरेज सफाई काे लेकर अभीलगाया टेंडर, एक तो अभी खुला भी नहीं
अर्बन एस्टेट टू में सीवरेज समस्या को लेकर एचएसवीपी प्रशासक अमरजीत सिंह मान ने सोमवार को प्राधिकरण व नगर निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। प्रशासक ने दोनों अथॉरिटी के अधिकारियों से जानकारी लेकर सीवरेज समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। हालांकि अर्बन एस्टेट टू में सीवरेज सफाई को लेकर कहा कि अभी एक टेंडर किया है जिसका काम शुरू हो गया है जबकि दूसरा टेंडर जल्द ही खुल जाएगा।

बैठक में निगम जेसी शालिनी चेतल, एक्सईएन संदीप सिहाग, एमई सुनील लांबा, एचएसवीपी के एसई हरिदत्त शर्मा, एक्सईएन भूपेंद्र सिंह, एसडीओ विनोद गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता व वैभव बिदानी मौजूद रहे।

तर्क : एचएसवीपी अधिकारियों ने बैठक में बताया कि अर्बन एस्टेट टू में सफाई का काम ठेकेदार को दिया हुआ है, उसने काम शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरा टेंडर लगाया हुआ है, जो एक-दो दिन में खुलेगा। इस बार एक ठेकेदार मेनहोल की सफाई करेगा और दूसरा मेन लाइन की सफाई करवाएगा।

बीएंडआर ने आठ साल बाद साफ कराया आजाद नगर बरसाती नाला : बीएंडआर ने दिल्ली रोड बरसाती नाले के बाद आजाद नगर नाले की सफाई कराई है। हालांकि अभी तक रिपेयरिंग नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि रिपेयरिंग व स्लैब न डाले जाने के कारण कभी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों का कहना है कि इस नाले को सीवरेज में ही कनेक्ट किया गया है। आगे जाकर इसकी कोई निकासी नहीं है। दोनों साइड करीब 2500 मीटर के नाले की सफाई आठ साल बाद हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली रोड के साथ नाला बनाने के बाद भी इंडस्ट्रियल एरिया में रोड पर भरा पानी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e4vxLj
via IFTTT