सोनाली सहित अन्य आरोपियों की जमानत रद्द करने को दायर याचिका पर सुनवाई 16 को

भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट सहित अन्य आरोपियों को मिली जमानत रद्द करने काे लेकर मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह पक्ष की तरफ से अदालत में याचिका दायर की गई है।
इस पर सोमवार को सुनवाई हुई, जिसमें दोनों पक्षों के वकील मौजूद रहे। सुल्तान पक्ष के वकील महेंद्र सिंह नैन व योगेश सिहाग ने अदालत में 40 मिनट की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग सीडी पेश की।

इसमें बताया कि उक्त प्रकरण के बाद 21 जून को सोनाली फौगाट ने सब्जी मंडी में जाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी, जिससे गवाह प्रभावित हुए हैं। जब चौतरफा बयान की किरकिरी तो उन्होंने माफी मांगी थी। अधिवक्ता योगेश सिहाग ने बताया कि अदालत ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को उक्त ऑडियो व वीडियो की प्रमाणिकता का पता लगाने और गवाहों पर बयानबाजी का कोई असर पड़ा है या नहीं संबंधित रिपोर्ट के साथ 16 जुलाई काे पेश होने के लिए कहा है।

इसी दिन मामले में आगामी सुनवाई होगी। सिहाग ने बताया कि सुल्तान सिंह की तरफ से पुलिस को प्रकरण में सप्लीमेंट्री चालान पेश करने और सोनाली द्वारा मंडी में जाकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी को शिकायत दे रखी है। इसके आधार पर जमानत रद्द करने की मांग है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने 2 दिन पहले हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को चप्पल से पीटा था। फोगाट का आरोप था कि कर्मचारी ने अभद्र बातचीत की।- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C6vt0d
via IFTTT