
काबड़ी रोड पर कुलदीप नगर में किराए पर रह रहे पति ने पत्नी से परेशान होकर नहर में कूदकर जान दे दी। दो दिन बाद गुरुवार को शव खुबड़ू गांव से पहले नहर में मिला है। परिजनों ने पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया है।
हिसार के शेखपुरा गांव निवासी प्रदीप ने बताया कि बड़े भाई 35 वर्षीय विरेंद्र की शादी करीब 14 साल पहले सुमन से हुई थी। तब सुमन अपनी बड़ी बहन गोमती के पास गढ़ी सिकंदरपुर गांव में रहती थी। शादी के कुछ साल बाद में दोनों में अनबन रहने लगी। एक साल पहले सुमन काबड़ी रोड पर कुलदीप नगर में किराए पर रहने लगी। वह फैक्ट्री में काम करती थी। मार्च में सुमन ने पति विरेंद्र, सास संतोष, देवर प्रदीप व रवि, देवरानी पूजा व अन्य के लिए महिला सेल में शिकायत दे दी थी।
तब समझौता हो गया और पति उसके साथ कुलदीप नगर में रहने लगा। प्रदीप व चाचा धर्मपाल का आरोप है कि पति सुमन के चरित्र पर भी शक करता था। वह विरेंद्र से गांव वाला मकान और जमीन बेचकर पानीपत में मकान बनाने के लिए दबाव बना रही थी। जबकि विरेंद्र पत्नी के साथ गांव में रहना चाहता था। सुमन पति को परेशान करती थी।
देवर को फोन कर कहा- विरेंद्र नहर में कूद गया है
परिजनों ने बताया कि 7 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे सुमन ने देवर प्रदीप के फोन कर बताया कि विरेंद्र ने गढ़ी सिकंदरपुर गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर में छलांग लगा दी। तब परिजन हिसार से पानीपत पहुंचे। विरेंद्र के दो बेटे 12 वर्षीय मोहित और 10 वर्षीय रोहित हैं। मोहित दादी संतोष के पास गांव में रहता है। विरेंद्र के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/323npZe
via IFTTT