नकाबपोश बदमाशों ने युवक और उसके साथी को पेचकस-डंडों से पीटा

गीता कॉलोनी स्थित गीता मंदिर के पास गुरुवार सुबह नकाबपोश बदमाशों ने पेचकस व डंडों से युवक व उसके साथी पर हमला कर दिया। साथी मौके से भाग गया, जबकि युवक को बदमाश बुरी तरह पीटते रहे। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। 5 दिन में दूसरी बार युवक पर हमला हुआ है। उसने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक आईडी पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो डाली थी। इसको लेकर नारा गांव के युवक से विवाद हो गया था। तब युवक ने उसको समझौता करने के बहाने बुलाकर पीटा था।

अब अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। काबड़ी निवासी 20 वर्षीय गौरव पुत्र गोवर्धन ने बताया कि वह रिफाइनरी में ठेके पर काम करता है। उसने 4 जुलाई को फेसबुक पर अंबेडकर की फोटाे डाली थी। इस पर नारा के युवक ने कमेंट किया तो विवाद हो गया।

नंबर मांगने पर गौरव ने उसे नंबर सेंड कर दिया। तब युवक ने फोन कर गाली गलौज की। विवाद हो गया तो समझौते के बहाने उसे बुलाया। तब युवक भाई के साथ गढ़ी सिकंदरपुर नहर पर पहुंचा। तब युवक अपने साथियों के साथ वहां मौजूद था। युवक व उसके साथियों ने गौरव के साथ मारपीट की। तब उसने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी।

जबरन रुकवाकर किया हमला
गौरव ने बताया कि उसका पड़ाेसी सलीम कच्चा कैंप में सैलून चलाता है। वह सलीम के साथ बाइक पर सैलून का सामान खरीदने रेलवे रोड पर आया था। लौटते वक्त गीता मंदिर के पास बाइक से दो युवक आए। ओवरटेक करके बाइक रोक ली। आरोपी के साथी वहां पर पहुंच गए। डंडे व पेचकस से गौरव व सलीम पर हमला कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पानीपत. गीता मंदिर के पास वारदात की सीसीटीवी फुटेज।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38GhfQ1
via IFTTT