संयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने रेवाड़ी के एडवोकेट अतुल स्वामी को हरियाणा प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव ने बताया कि उनके द्वारा महासंघ की जिलास्तर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें एडवोकेट सुशील कुमार स्वामी को जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं एडवाेकेट राकेशी मीणा को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एडवोकेट जयप्रकाश राव को उपाध्यक्ष, एडवोकेट नितिन वर्मा को जिला महासचिव, एडवोकेट श्रद्धानंद यादव को जिला सचिव, एडवोकेट चिराग भारद्वाज को जिला सह सचिव बनाया है।
प्रदेश सचिव ने कहा कि संयुक्त अधिवक्ता महासंघ अधिवक्ताओं के हितों के लिए समर्पित एक राष्ट्रीय संगठन है, जिसका निर्माण वकीलों के हितों के रक्षार्थ किया है। उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान और पंजाब व हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भाटी एडवोकेट का आभार भी जताया है। संगठन ने जो जिम्मेदाररी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZR1KAw
via IFTTT