नगर परिषद नारनौल की सीमा से लगते गांवों को शहर के साथ लगते गांवों को शहरी क्षेत्र मेंशामिल करने के सरकार के प्रयास असफल होते जा रहे हैं। इसके लिए पहले नीरपुर व नसीबपुर गांव के लोगों ने पंचायत में ही रहने तथा नगर परिषद में शामिल न किए जाने का विरोध किया था। अब मंगलवार को गांव पटीकरा, कोजिंदा, शाहपुर व नूनी अव्वल के सरपंचों ने भी नप सीमा में शामिल होने से इंकार कर दिया है। इन गांवों के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपने गांवों को नगर परिषद के दायरे से बाहर ही रखने की मांग की।
लघु सचिवालय में एसडीएम को ज्ञापन सौंपे आए पटीकरा के सरपंच सुभाष यादव ने बताया कि सरकार ने नगर पालिका अधिनियम 1973 की धारा 5 व 6 के तहत इन गांवों को नगर परिषद में शामिल करने की अधिसूचना जारी की है। इसलिए उक्त सभी गांवों की पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से अनुरोध किया है कि उनके गांवों को नगर परिषद में शामिल ना किया जाए। उन्होंने कहा इन गांवों के लोगों की आजीविका पशुपालन व कृषि के ऊपर ही निर्भर है। नगर परिषद में आने के बाद इतने टैक्स लग जाएंगे कि लोगों को उसे बहुत परेशानी हो जाएगी। इस अवसर पर कोजिंदा के सरपंच विनोद कुमार, नूनी अव्वल सरपंच पूनम, शाहपुर सरपंच प्रवंति यादव, सोमदत्त पंच व सुरेंद्र सिंह सोढ़ी पंच पटीकरा भी उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f9VJW3
via IFTTT