आज से 4 करोड़ रुपए के नए भवन में बैठेगी शहर की सरकार, नप सभापति ने वास्तु के हिसाब से रखा कमरा नंबर दो

नगर परिषद कार्यालय बुधवार से ट्री हाउस के समीप अपने खुद के भवन में शिफ्ट होगा। नए भवन में नगर परिषद चेयरमैन और आयुक्त ने अपने-अपने कमरे बांट लिए। सभापति शीशराम तंवर ने वास्तु के हिसाब से अपने के लिए कमरा नंबर दो का चयन किया है। वहीं आयुक्त धर्मपाल जाट 1 नंबर कमरे में बैठेंगे। साथ ही नगर परिषद अधिकारियों को भी कमरे मिल गए हैं। जिसके बाद अब इसमें कामकाज शुरु होगा। नगर परिषद कार्यालय 11 साल से गौरव पथ स्थित किराए के भवन में चल रहा था। 22 कमरों के इस भवन को बनाने में चार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 5000 वर्ग मीटर में बना यह कार्यालय दो मंजिल है। इसमें बेसमेंट भी है। यह भवन दो साल में बनकर तैयार हुआ है। पुराना भवन बहुत छोटा होने से लोगों को अपने कामकाज निपटाने में भी बड़ी दिक्कत आती थी। नए भवन में पार्किंग एवं कैंटीन सहित सभी सुविधाएं भी हैं। ऊपरी तल में एक मीटिंग हॉल बनाया है। जिसमें 100 लोगों तक आसानी से मीटिंग रखी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि यह भवन भिवाड़ी का सबसे सुंदर भवन है। जिसमें हैरिटेज और आधुनिक दोनों ही तरह की कारीगरी का प्रयोग किया गया है।
कमरे की शिफ्टिंग में लगे रहे सभापति-अधिकारी : नए भवन का निरीक्षण करने मंगलवार को नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर और आयुक्त धर्मपाल जाट पहुंचे। यहां उन्होंने आपसी समझाइश से अपने-अपने कमरे भी बांट लिए। इसमें एक नंबर आयुक्त एवं दो नंबर कमरा सभापति का रहेगा। इसके साथ ही राजस्व अधिकारी, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अकाउंट्स, फायरमैन सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने कमरों में सामान रखना शुरु किया। कमरों के आवंटन के बाद सभापति व अन्य अधिकारी वास्तु के हिसाब से अपनी जगह सैट कराने में लगे रहे।
^सभापति को उनकी पसंद के अनुरुप कमरा नंबर दो दे दिया है। अन्य अधिकारियों को भी उनके कमरे आवंटित कर दिए हैं। हमने नए भवन में सामान रखना शुरु कर दिया है। बुधवार से विधिवत रुप से इसमें कामकाज शुरु कर दिया जाएगा।
-धर्मपाल जाट, आयुक्त, नगर परिषद
^कमरा नंबर दो आवंटित कराया है। अभी हालांकि नंबर वाली कोई बात नहीं है। यह कमरा वास्तु के हिसाब से ठीक है। इसमें कुछ बदलाव भी करा रहे हैं।
-शीशराम तंवर, सभापति, नगर परिषद



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z7EMpF
via IFTTT