
सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पूरा असर रहा। आदमपुर में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब पूरे आदमपुर सहित गांव के प्रतिष्ठान बंद रहे। आदमपुर व सभी गांवों में दिखा सन्नाटा। महामारी के प्रकोप से बचने के लिए लोग घरों में ही रहे। लोग खिड़की-दरवाजों से सड़कों की ओर बाहर झांकते नजर आए। पुलिस लगातार गश्त करती रही और लोगों को माइक के जरिए यह अनाउंस किया कि आप अपने घरों में ही रहें। इस महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। पुलिस प्रशासन ने इस दौरान अपील करते हुए कहा कि आपका संयम महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है।
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए आदमपुर व्यापार मंडल द्वारा अनाज मंडी दो दिन बंद रखने का फैसला लिया है। जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के सचिव राजकुमार गोयल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए व्यापार मंडल ने सोमवार 23 मार्च व मंगलवार 24 मार्च को अनाज मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी व्यापारी भाई अपने घर पर रह कर अपनी व दूसरों की सुरक्षा करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सोमवार और मंगलवार को किसी भी जीन्स की बोली नहीं होगी, इसलिए कोई भी किसान भाई दो दिन अनाज मंडी में माल लेकर ना आए।
जनता कर्फ्यू: उकलाना पुलिस ने लोगों से घरों की साफ-सफाई रखने की अपील की
उकलाना मंडी| रविवार को उकलाना के विभिन्न संगठनों, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन। नगर के लगभग सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। नियमित जरूरत के सामान वाली इक्का दूक्का ही दुकानें खुली नजर आई। इस दौरान उकलाना पुलिस ने मिलने वाले लोगों के हाथों को हैंड सैनेटाइजर से धुलवाए व घरों में रहने के साथ ही साफ-सफाई रखने की अपील की। शाम पांच बजे नगर पालिका उकलाना व पुलिस की ओर से करतल ध्वनी बजाई गई।
कस्बों और गांवों में भी लोगों घरों में ही रहे
कोरोना वायरस के चलते संकट की स्थिति के बीच पूरा आदमपुर क्षेत्र में बाजार व संस्थान बंद रहे। हालांकि मेडिकल सेवाएं जारी रहीं। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा रहा। आदमपुर शहर से लेकर दूर दराज के गांवों तक सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने खुद को घरों तक सीमित रखा है।
बंद पड़ी उकलाना की दुकानें
कोरोना को लेकर अलर्ट उकलाना पुलिस।
आदमपुर में बंद पड़ी नई अनाज व सब्जी मंडी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UxtW9b
via IFTTT