ऐतिहासिक ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान शहर व एक्सप्रेस-वे पूरी तरह रहा सूना, 1500 पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा

सदर बाजार में सुबह से शाम तक पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का गुड़गांव और मेवात में व्यापक असर रहा। दोनों जिलों में लोगों ने जनता कर्फ्यू का स्वागत करते हुए अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह किया। गुड़गांव के साथ-साथ मेवात के शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। शहर से लेकर गांव तक की सभी सड़कें सुबह 7 बजे से खाली हो गई। लोगों ने अपने-अपने घरों में अपने परिवार के साथ समय बिताया। यहां तक की सोसायटियों में लोगों ने अपने दरवाजे और खिड़कियां तक नहीं खोली। पड़ोसियों तक को अपने होने का भनक नहीं पड़ने दिया।

गुड़गांव में नेशनल हाईवे दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन जहां 3 लाख वाहन चलते थे, वही रविवार को पुलिस के वाहन और एंबुलेंस को छोड़कर कोई भी वाहन चलता दिखाई नहीं दिया। सुबह 6:00 बजे कुछ वाहन इधर-उधर आते-जाते दिखाई दिए, मगर सुबह 7 बज तक सभी अपने-अपने ठिकाने पर चले गए और दिल्ली बॉर्डर से लेकर मानेसर तक नेशनल हाईवे बिल्कुल खाली हो गया। खेड़की दौला टोल प्लाजा पर आम दिनों में जहां हर समय 500 मीटर तक वाहनों की लाइन लगी रहती थी, वही रविवार को टोल के सारे गेट खाली पड़े रहे। हालांकि, टोल पर स्टाफ तैनात थे, मगर वाहन आते-जाते दिखाई नहीं दिए। उधर रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा रहा। सुबह 7:00 बजे से पहले कुछ लोग आते-जाते दिखाई दिए, इसके बाद से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई और पूरा स्टेशन खाली हो गया।

उधर पुराने शहर में स्थित बस अड्डे में एक भी वाहन नहीं चला। लोगों ने भी आने-जाने से परहेज किया। बस अड्डा क्षेत्र पर जहां पूरे दिन भारी भीड़ जमा रहती थी, वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे क्षेत्र में सन्नाटा रहा। दिल्ली मेट्रो और रैपिड मेट्रो भी बंद रही।

मेवात में कोरोना को भगाने के लिए लोगों ने किया शंखनाद

भास्कर न्यूज| फिरोजपुर झिरका

रविवार को लगा जनता कर्फ्यू के दौरान शाम को 5 बजते ही लोगों ने अपने घरों के बॉलकोनी, खिड़की, दरवाजों से बाहर निकल कर ताली, थाली, घंटी, शंख आदि बजाकर भयंकर बीमारी को भगाने के लिए शंखनाद किया। वही ड्यूटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने भी ताली बजाकर लोगों को प्रेरित किया और उसके साथ साथ पुलिस प्रशासन ने भी ताली बजाकर शंखनाद कर प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत किया।

आजादी के बाद पहली बार देश में पहली बार हुआ ऐतिहासिक कर्फ्यू

गुड़गांव| आजादी के बाद रविवार को ऐसा ऐतिहासिक कर्फ्यू सफल रहा है, जो इससे पहले नहीं हुआ था। जनता द्वारा जनता के लिए कर्फ्यू पहली बार हुआ है। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश के सभी वर्गों ने जो राष्ट्र की भावना को ध्यान में रखते हुए यह समर्थन दिया है, वह आज से 70 साल पहले तक कभी नहीं हुआ। यह बात मानेसर के पूर्व सरपंच रामअवतार यादव ने कही। उन्होंने कहा कि वे चीन युद्ध, पाकिस्तान युद्ध, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए विद्रोह आदि सब देख चुके हैं। लेकिन जनता द्वारा जनता के लिए इस तरह का कभी कर्फ्यू नहीं देखा था।

उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बताया कि इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंत्री रहते हुए वर्ष 1962 में चाइना वार के दौरान अनाज की कमी को देखते हुए देश की जनता से सप्ताह में एक दिन उपवास करने का आह्वान किया था, जिस पर पूरे देश में लोगों ने अमल भी किया था। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कोई इतना बड़ा फैसला नहीं लिया गया था, जिसमें जनता ने पूरा समर्थन दिया हो।

इधर, जनता कर्फ्यू में दौरान भी बड़कली चौक पर जारी रहा धरना

भास्कर न्यूज | फिरोजपुर झिरका

रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान भी मेवात के बड़कली चौक पर एनआरसी के विरोध में 53वें दिन धरना जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों ने दुआ और राष्ट्रीय गान के साथ जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। धरने में शामिल लोगों का कहना था कि यह धरना निरंतर जारी रहेगा क्योंकि नागरिक संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी भयानक कानून है। रविवार को धरने की अध्यक्षता मौलाना साबिर हुसैन कासमी ने की, जबकि मौलाना बिलाल ने दुआ कराई तथा सरवर एफ मायो ने राष्ट्रीय गान पढ़ते हुए धरने का स्थगन कल तक के लिए कर दिया। सोमवार को 54वें दिन भी धरना जारी रखने का एलान किया गया। इस धरने में कई महिलाएं, बुजुर्ग और नौजवान भी दर्जनों की तादाद में शामिल हुए। जमीयत उलेमा गुड़गांव के महासचिव ने मौलाना साबिर कासमी ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार धरना पर सैनिटाइजर, मास्क और अन्य जरूरी चीजें रख दी गई है ताकि लोग साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और 50 से अधिक लोग धरने पर इकट्ठा न हों।

प्रबल इच्छाशक्ति जीवन में किसी भी संकट से बचाएगी

इसी क्रम में बसई रोड स्थित पर्णकुटि आश्रम व उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अधिष्ठाता महंत विनीत गिरि महाराज का कहना है कि यदि ओम जयंते मंगला काली भद्र काली कपालिनी दुर्गा अक्षमा शिवा धात्रि स्वाह स्वधा नमस्तुते श्लोक का जाप किया जाए तो बढ़ते कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। महाराज का कहना है कि कोरोना से भी खतरनाक वायरस हमारे वातावरण में होते हैं तो इससे भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है। यदि प्रबल इच्छाशक्ति जीवन में सकारात्मकता है तो इस वायरस से बचा जा सकता है। उनका कहना है कि कोई भी वायरस या बीमारी हो वह एक प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से ही बनती है और वह अपने जैसे ही ठिकाने व जगह को खोजती रहती है। उनका कहना है कि यह कोरोना वायरस भी अपने साथ एक नकारात्मक ऊर्जा के साथ हवा में चल रहा है। उन्होंने आम लोगों को आग्रह किया है कि वे अपने जीवन में नकारात्मकता को त्याग दें और अपनी फीलिंग सकारात्मक रखें, शक्की मिजाज का भी त्याग करना होगा तभी स्वस्थ रहकर इस कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है।

जीवन में सकारात्मकता लाने से मिल सकता है कोरोना से छुटकारा: महंत

भास्कर न्यूज | गुड़गांव

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से देश व प्रदेशों की सरकारों सहित देशवासी भी चिंतित नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क हैं और समय-समय पर आदेश भी जारी कर रही हैं, ताकि कोरोना के चपेट में आने से लोगों को बचाया जा सके। इस महामारी को लेकर आध्यात्मिक जगत के साधु-सन्यासी भी चिंतित नजर आ रहे हैं। वे भी जहां लोगों को संयम बरतने का आग्रह कर रहे हैं, वहीं धार्मिकता के चलते इस वायरस से निपटने की बात भी कह रहे हैं।

नूंह जिले ने 11 लाख लोगों ने भी जनता कर्फ्यू में की भागीदारी

नूंह|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू रखने का नूंह जिले में पूरा असर दिखाई दिया। जिलेवासियों ने जनता कफ्र्यू का समर्थन करते हुए सुबह से देर शाम तक अपने घर पर ही रहे। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर नूंह जिले की करीब 11 लाख आबादी ने भी एहतियात बरतते हुए रविवार को खुद पर अपनी मर्जी से जनता कर्फ्यू लगाया। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा लोगों से कर्फ्यू को कामयाब करने के लिए स्वेच्छा से सहयोग मांगा। जिसको लेकर लोगों द्वारा जनता कर्फ्यू में पूरी तरह से अपना सहयोग दिया। सुबह 7 बजे से पहले ही जिले के नूंह, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू, फिरोजपुर झिरका व नगीना के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। वहीं पूरे दिन रोड पर सन्नाटा देखा गया।

एनएसएस स्वयं सेवकों ने लोगों को किया जागरूक

भास्कर न्यूज| गुड़गांव

एनएसएस स्वयं सेवकों ने रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों को जागरूक किया। जिले के सभी सरकारी कॉलेजों के स्वयंसेवकों ने घर बैठकर लोगों को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से अवेयर किया कि वह जनता कर्फ्यू का पालन करें। इसके साथ ही साथ आगामी दिनों में घर से कम से कम निकलने का प्रयास करें। ताकि कोरोना वायरस को हराया जा सके। दरअसल हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए यह निर्देश जारी किए गए थे कि वे जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस को लेकर आम जनता तक इस मैसेज को पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों तक उनके माध्यम से भी इस बात को पहुंचाया जा सके। एनएसएस वॉलंटियर्स रोहित ने बताया कि उन्होंने अपने घर के आसपास और अपने कई जानकारों को फोन के माध्यम से जनता कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए निवेदन किया। वॉलंटियर्स नेहा ने बताया कि यह जागरूकता अभियान केवल 1 दिन का नहीं है बल्कि वह रोज अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों तक इसका मैसेज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज के प्रिंसिपल पूजा खुल्लर ने बताया कि घर बैठे भी छात्र काफी अच्छा कर रहे हैं एनएसएस स्वयंसेवकों का फर्ज वो बेहद सादगी और सुव्यवस्थित, सुरक्षित ढंग से अदा कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट भी विभाग को दी जा रही है।

हरियाणा के सामान्य ज्ञान से जुड़ी यह पहली पुस्तक होगी: रामनिवास


राह ग्रुप के वाइस चेयरमैन रामनिवास वर्मा के अनुसार हरियाणा प्रदेश के सामान्य ज्ञान से जुड़ी यह पहली पुस्तक होगी, जिसमें रंगीन मानचित्रों के अलावा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को चित्रों के माध्यम से भी समझाया गया है। राह संस्था की हरियाणा को जानो नामक पुस्तक में प्रदेश की भौगोलिक संरचना, मिट्टी के प्रकार, कृषि व पशुपालन, सिंचाई व्यवस्था, उत्पादन में जिलावार स्थिति, बागवानी, प्रमुख फल एवं उत्पादन क्षेत्र, प्रमुख सब्जियां एवं उत्पादन क्षेत्र, फसल मसालों एवं उत्पादन, प्रमुख उद्योग एवं उत्पादन क्षेत्रों, प्रमुख खनिज व उनके प्राप्ति स्थानों, ऊर्जा संसाधन, वन्य संपदा, वन्य जीव संरक्षण, हरियाणा के राष्ट्रीय उद्यानों, प्रदेश के संरक्षण रिजर्व, प्रदेश सामुदायिक संरक्षण क्षेत्रों, प्रशासनिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, रेलवे, मेट्रो परियोजनाओं, वायु परिवहन, नगर निकाय पंचायती राज, नगर निकायों, हरियाणा के पर्यटन स्थलों, वेशभूषा, आभूषण, लोक नृत्यों, हरियाणा में मूर्तिकला, प्रमुख लोकगीत, लोक वाद्य यंत्र, हरियाणा के लोक नाट्य, प्रमुख सांगी एवं उनकी रचनाएं शामिल होंगी।

क्लास रैडीनेश प्रोग्राम के तहत स्कूलों में मिलेगा हरियाणा से संबंधित सामान्य ज्ञान, कक्षा 4 से 12वीं - तक के स्टूडेंट्स को दी जाएगी पुस्तक

रामखटाना | गुड़गांव

स्कूली विद्यार्थियों को प्रदेश की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने सार्थक पहल की है। जिसके तहत राह संस्था अब हरियाणा के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में हरियाणा को जानो पुस्तक उपलब्ध करवाएगी। जिसमें सामान्य पाठ्यक्रम व कम्पीटिशन के पैटर्न को मिलाकर रोचक तरीके से तैयार करके प्रदेश से जुड़ी जानकारियां दी गई है। यह पुस्तक सीबीएसई, एचबीएसई व केन्द्रीय बोर्ड से जुड़े सभी प्रकार के स्कूलों में कक्षा चार से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पुस्तक में एक हजार से अधिक बहु-विकल्पीय प्रश्न-उत्तर भी होंगे। यह जानकारी देते हुए केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़, राह ग्रुप फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनिवास वर्मा व हरियाणा को जानो परियोजना के प्रभारी प्राचार्य राकेश ने बताया कि क्लास रैडीनेश प्रोग्राम के तहत इस पुस्तक को स्कूलों में पढ़ाया जा सकेगा।

दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर प्रतिदिन जहां 3 लाख वाहन चलते थे, वहीं रविवार को पुलिस के वाहन व एंबुलेंस को छोड़कर कोई भी वाहन नहीं दिखा

भास्कर न्यूज. गुड़गांव

कोरोना वायरस पर ब्रेक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर लगाए गए जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार को जिला प्रशासन ने जहां ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात रहे। इसके लिए थाना स्तर पर पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा एसीपी स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर दिखाई दिए। 25 से अधिक पुलिस टीमें शहर में तैनात रही। वहीं शहर के सबसे व्यस्ततम सदर बाजार में सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा। इसके अलावा दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर भी जनता कर्फ्यू का असर ऐसा रहा कि जो पहली बार देखने को मिला। जहां गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर रोजाना औसतन 3 लाख वाहनों के दबाव से अक्सर 5 मिनट में ही कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी, वहीं रविवार को इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़ एक्सप्रेस-वे पूरी तरह सुनसान रहा।

जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील की और समझाया

दिनभर एक-दो व्यक्ति सड़कों पर नजर आए तो पुलिस ने उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिए जनता के लिए जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील की और समझाया। इस पर लोगों ने पुलिस की बात मानकर कोई भी सड़कों पर नजर नहीं आया। सुबह 11 बजे सदर बाजार में जहां रोजाना दो लाख से अधिक लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचते थे, वहीं सदर बाजार में दुकानों पर ताले लटके दिखाई दिए। ट्रंक मार्केट, पटौदी रोड स्थित हार्ड वेयर मार्किट, बस स्टैंड पूरी तरह सूने रहे। इसके अलावा सड़कें ही पूरी तरह खाली दिखाई दी। कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह 11.30 बजे हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पूरी तरह खाली दिखाई दिया। यहां पर सुबह से शाम तक यात्रियों की लाइनें लगी रहती थी, वहीं कर्फ्यू के दौरान परिंदा भी पर मारता नजर नहीं आया। जबकि आम दिनों में रोजाना यहां से एक लाख यात्री सफर करते थे।

मेट्रो सेवा बंद रहने और जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी नजर नहीं आया। स्टेशन पर केवल सीआईएसएफ कर्मी ही दिखाई दिए।

सुबह 11 बजे सदर बाजार में जहां रोजाना दो लाख से अधिक लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचते थे, वहीं सदर बाजार में दुकानों पर ताले लटके दिखे

सड़कंे रही सूनी, नहीं खुली एक भी दुकान, बस अड्डे में पसरा रहा सन्नाटा

अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

भास्कर न्यूज | गुड़गांव

गुड़गांव में जनता कर्फ्यू के दौरान जहां लोगों ने पूरा समर्थन दिया, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शाम 5 बजे पांच मिनट तक अस्पतालों के डाक्टरों, पुलिस कर्मियों व अन्य सेवाओं में लगे लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान सोसायटी के लोगों में भी जोश दिखाई दिया। वहीं गांवों व कस्बों के लोगों ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर थाली और थाली बजाकर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने का समर्थन दिया। वहीं न्यू गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड की द वेरैंडास सोसायटी की छत पर 100 से अधिक देशों के झंडे लगाकर वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपना समर्थन दिया। साथ ही सोसायटी के लोगों ने इन झंडों के साथ खड़े होकर विश्व के लोगों इस महामारी से लड़ने के लिए ताकत देने का काम किया।

सुबह से ही जहां सड़कें, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व मेट्रो स्टेशन पूरी तरह सूने रहे। वहीं शाम 5 बजे सामूहिक रूप से लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान का स्वागत करते हुए कोरोना से लड़ने में मदद करने वाले डाक्टर, पुलिस कर्मियों व सेना के जवानों द्वारा दी जा रही सेवाओं को अभिवादन किया।

हरियाणा की संस्कृति से जुड़ी किताब हरियाणा काे जानाे की फोटो।

फिरोजपुर झिरका। बस अड्‌डा मेें पसरा सन्नाटा।

जनता कर्फ्यू के दौरान सेक्टर-14 की सूनी पड़ी मार्केट।

द वेरैंडास सोसायटी की छत पर 100 से अधिक देशों के झंडे लगाकर अभिवादन करते लोग।

गुड़गांव के लोगों ने अलग-अलग तरीके से किया कोरोना से लड़ने का ऐलान व सेवाएं दे रहे लोगों का अभिवादन

सरहौल टोल पर दो लेन छोड़कर सभी लेन रही बंद

जनता कर्फ्यू के दौरान दिल्ली बॉर्डर स्थित सिरहोल टोल व खेड़कीदौला टोल पर वाहन नहीं दिखाई दिए। हाइवे पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए। केवल कभी-कभार एंबुलेंस निकलती दिखाई दी। दोपहर 12 बजे सिरहोल टोल पर केवल दो लेन ही वाहनों के लिए खुली दिखाई दी जबकि अन्य लेन बंद रखी गई। जबकि खेड़कीदौला टोल पर लेन तो सभी खुली रही, लेकिन वाहन ना के बराबर ही नजर आए। हालात ये रहे कि दस मिनट में इक्का दुक्का वाहन निकलते नजर आए।

जनता का हर जगह समर्थन } एसीपी स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर दिखाई दिए, 25 से अधिक पुलिस टीमें शहर में तैनात रहीं, वहीं सबसे व्यस्त सदर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा

ताली बजाकर कोरोना वायरस को भगाने का संकेत देते लोग।

गुड़गांव में कोरोना वायरस के प्रसार पर चिंताओं के बीच एक दिन जनता कर्फ्यू के दौरान एक आवासीय भवन के फ्लैट की बालकनियों में ताली बजाते और धन्यवाद देने के लिए पीएम का समर्थन करते लोग।

फिरोजपुर झिरका| जनता कर्फ्यू का फिरोजपुर झिरका में भी व्यापक असर दिखाई दिया। पूरे दिन बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली। हालांकि, एक-दो मेडिकल स्टोर खुले थे, मगर दोपहर बाद वह भी बाद हो गए। दोनों सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद रही, वहीं किराने की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रही। गुड़गांव-अलवर हाईवे पर एक भी वाहन नहीं दिखा। बस अड्डा और बाजार की सड़कों पर बुरी तरह सन्नाटा पसरा रहा।

एनआरसी के विरोध में बड़कली चौक पर धरना पर बैठे लोग।

फिरोजपुर झिरका| क्षेत्र के एक गांव में पेट्रोल पंप के पास सुबह लगभग 5 बजे पानी भरने गई महिला के साथ पांच आरोपियों ने दुष्कर्म किया। फिरोजपुर झिरका थाना की महिला इंचार्ज सरिता ने बताया कि गांव दोहा महिला सुबह 5:00 बजे पानी लेने के लिए पेट्रोल पंप पर गई थी, वहीं से पांच लोगों ने उसे अपहरण कर लिया और गांव से 2 किलोमीटर दूर जोहड़ पर लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी सरिता ने बताया कि 5 लोगों की खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनका नाम नासिर, सलीम, रुकसीन, आमीन खुर्शीद और सलीम है। सभी ग्राम बागां, थाना रामगढ़, जिला अलवर के रहने वाले हैं।

पहल...1857 की क्रांति व स्वतंत्रता प्राप्ति में प्रदेश के योगदानों को शामिल किया गया है

कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ के अनुसार पुस्तक में हरियाणा के संक्षिप्त परिचय के अलावा, हरियाणवीं स्वर-व्यंजन, राज्य के प्रतीक चिन्हों, पड़ोसी राज्यों, देश के संदर्भ में हरियाणा का स्थान, प्रदेश में प्रथम पुरुष-महिलाओं, प्रदेश के इतिहास, नामकरण/ गठन, वर्तमान शहरों के प्राचीन नाम, भौगोलिक क्षेत्रों के उपनाम, प्राचीन अवशेषों के प्राप्ति स्थल, सीसवाल संस्कृति व सिन्धु घाटी सभ्यता के क्षेत्रों, राज्यों के ऐतिहासिक टीलों, 1857 की क्रांति व स्वतंत्रता प्राप्ति में प्रदेश के योगदानों को शामिल किया गया है।

हरियाणा को जानो } विद्यार्थियों को प्रदेश की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने सार्थक पहल की है

गुड़गांव. मेवात**

04

गुड़गांव, सोमवार 23 मार्च, 2020 |



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gurgaon News - during the historic 39janata curfew39 the city and expressway remained completely deserted 1500 policemen took over the front
Gurgaon News - during the historic 39janata curfew39 the city and expressway remained completely deserted 1500 policemen took over the front
Gurgaon News - during the historic 39janata curfew39 the city and expressway remained completely deserted 1500 policemen took over the front
Gurgaon News - during the historic 39janata curfew39 the city and expressway remained completely deserted 1500 policemen took over the front
Gurgaon News - during the historic 39janata curfew39 the city and expressway remained completely deserted 1500 policemen took over the front
Gurgaon News - during the historic 39janata curfew39 the city and expressway remained completely deserted 1500 policemen took over the front
Gurgaon News - during the historic 39janata curfew39 the city and expressway remained completely deserted 1500 policemen took over the front


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vDZBgu
via IFTTT