हाेलसेल बिजनेस ने पकड़ी रफ्तार, रिटेल में महंगे सूट, साड़ियां व लहंगे नहीं खरीद रहीं महिलाएं

कोरोना के चलते कपड़ा मार्केट में ठप हुआ होलसेल बिजनेस अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। हालांकि रिेटेल में ग्राहक कम ही आ रहे हैं। गर्मी में जाे सूट, कुर्ती और प्लाजाे सेट महिलाओं द्वारा ज्यादा पसंद किए जाते थे, अब वह भी ज्यादा नहीं बिक रहे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में ज्यादा शादी समाराेह भी नहीं हाे रहे। जाे शादी हाे भी रही हैं, वहां मेहमानाें की संख्या ज्यादा न हाेने से सूट और मिलनी की रस्में भी नहीं हाे रही।

इसी वजह से हाेलसेल और रिटेल मार्केट में सुस्ती है। यहां तक कि पहले महिलाएं शादी के लिए 1 लाख तक का लहंगा पसंद कर लेती थी। अब अनलाॅक-2 में शादी के लिए 15 से 20 हजार के बीच ही लहंगे पसंद किए जा रहे हैं। ऐसा ही हाल सूट-साड़ी काे लेकर भी है। ग्राहक महंगे की बजाए कम पैसे खर्च कर मार्केट से सामान ले रहा है। व्यापारियाें का कहना है कि ग्राहक ज्यादा पैसा मार्केट में नहीं खर्च कर रहा। काेराेना के कारण हर काेई पैसा सेविंग काे लेकर साेच रहा है।

अनलाॅक-2 में भी रिटेल कस्टमर बहुत कम पहुंच रहे : बतरा

दी हाेलसेल क्लाॅथ मार्केट एसाेसिएशन प्रधान विशाल बतरा ने बताया कि काेराेना की वजह से पंजाब और हिमाचल प्रदेश से ग्राहक मार्केट में कम आ रहे हैं। पहले शादी के लिए कस्टमर शाॅपिंग कर लेते थे। अब काेराेना में शहरी क्षेत्र में बहुत कम शादी हाे रही हैं। जाे शादियां हाे रही हैं, उनके लिए लाेग ज्यादा शाॅपिंग नहीं कर रहे, क्याेंकि मिलनी की रस्में भी खत्म हाे गई हैं। हाेलसेल का कार्य चल रहा है, लेकिन रिटेल कार्य अभी भी काफी कम हैं।

सूट, कुर्ती और प्लाजाे सेट गर्मी में बिकते थे, अब ग्राहक कम : गोयल

एसाेसिएशन के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट माेहन गाेयल ने बताया कि गर्मियाें में सूट, कुर्ती और प्लाजाे सेट महिलाओं की पहली पसंद हाेती थी। अब मार्केट में ग्राहक कम हाेने से यह आइटम भी ज्यादा नहीं बिक रही। लाॅकडाउन से पहले महिलाएं लहंगा 1 लाख रुपए तक का पसंद कर लेती थी। अब 15 से 20 से ऊपर काेई लहंगा नहीं बिक रहा। पहले कई तरह की आइटम शादी में एक साथ बिकती थी। अब लाेग सेलेक्टेड चीजें ही ले जा रहे हैं।

पंजाब और हिमाचल प्रदेश के ग्राहकों काे वाट्सएप से पसंद करा रहे कपड़े : आहूजा

एसाेसिएशन के सीनियर एडवाइजर हरीश आहूजा बताते हैं कि उनका हाेलसेल का कार्य है। पंजाब और हिमाचल में सामान पहुंचाने के लिए उन्हें वाट्सएप का सहारा लेना पड़ रहा है, क्याेंकि पंजाब और हिमाचल से ग्राहक सामान पसंद करने के लिए नहीं आ पा रहा। अगर आता है ताे वहां वापस जाने पर कस्टमर काे 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन रहना पड़ता है। अब कस्टमर काे वाटसएप पर सेलेक्टेड सामान की फाेटाे भेजते हैं। उनके पसंद आने पर ट्रांसपाेर्ट से सामान भेजा जा रहा है। ग्राहक कम हाेने का कारण यह भी है, क्याेंकि इन दिनाें सीजन थाेड़ा ऑफ रहता है।

हाेलसेल का काम 50 से 60% के बीच होने लगा : जिंदल

एसाेसिएशन के सेक्रेटरी सुनील जिंदल ने बताया कि काेराेना के कारण हाेलसेल बिजनेस पर काफी इफेक्ट पड़ा है। अनलाॅक वन की बात करें ताे पहले इतना काम नहीं था, मगर अब हाेलसेल कार्य ने रफ्तार पकड़नी शुरू की है। करीब 50 से 60 प्रतिशत हाेने लगा है। मार्केट में काेराेना के डर से ग्राहक नहीं पहुंच पा रहा। अब राेजाना केस बढ़ रहे हैं। जिससे बाहरी राज्याें से कस्टमर नहीं आ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BUMQRV
via IFTTT