पंचायती चुनाव काे लेकर पंचायत विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ड्रा निकालने के लिए एक से दूसरे टेबल तक फाइल खिसकनी शुरू हाे गई है। सरकार द्वारा तारीख निर्धारित करने के बाद ही ड्रा ब्लाॅक स्तर पर निकाला जाएगा। इसके बाद अनारक्षित गांव, महिला आरक्षित गांव, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित गांव, अनुसूचित जाति की महिलाअाें के लिए अारक्षित गांव पर माेहर लगेगी। बीडीपीओ अम्बाला ब्लाॅक टू दलजीत सिंह ने बताया कि गांवाें की जनसंख्या की सूची हेडक्वार्टर में भेजी गई है।
सरकार के निर्देश मिलने के बाद ही अागे की कार्रवाई की जाएगी। जुलाई 2019 में अम्बाला ब्लाॅक-टू के 11 गांव डगडेहरी, डडियाना, मानकपुर, लाेहगढ़, देवीनगर, घेल खुर्द, घेलकलां, निजामपुर, लिहारसा, कालू माजरा, काैंला नगर निगम में शामिल किए गए थे। इन गांवाें के निगम में जाने के बाद अभी जिलेभर में पंचायताें की संख्या 397 रह गई है। डीडीपीअाे रेनु जैन ने बताया कि ड्रा निकालने काे लेकर एसडीएम तारीख निर्धारित करेंगे। ड्रा काे लेकर अभी तैयारी शुरू हाे गई है। बता दें कि जुलाई 2019 में सरकार ने कैंट को सिटी नगर निगम से अलग कर दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZfEmhi
via IFTTT