मजदूर को काटा था सांप, डॉक्टर ने दर्द का इंजेक्शन लगा किया रेफर, रास्ते में हुई मौत

सफीदों कस्बे के गैस एजेंसी रोड पर रहने वाले बिहार के मुजफ्फरनगर के मजदूर अमित उर्फ मिथुन को गुरुवार सुबह सांप ने काट लिया। इसके बाद उसकी पत्नी सफीदों के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। इस दौरान कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिला।

करीब दो घंटे बाद डॉक्टर आया और उसने अमित को पेट दर्द ठीक होने का टीका लगाकर पीजीआई रेफर कर दिया। कुछ दूर जाते ही रास्ते में अमित की मौत हो गई। इसके बाद शव को लेकर उसकी पत्नी वापस बच्चों के साथ सफीदों अस्पताल पहुंची और रो-रोकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांगी। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण हुई है। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया।

मृतक अमित की पत्नी इंदू ने बताया कि उसके पति को सुबह सांप ने काट लिया था। इसके बाद सुबह 6 बजे अपने पति को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंची। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिला। दूसरे कर्मचारियों को उन्होंने जल्दी डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। करीब पौने 2 घंटे के बाद एक डाॅक्टर आया। उसने डाॅक्टर को बताया कि उसके पति को सांप ने काट लिया है लेकिन डाॅक्टर ने सांप काटे का इलाज करने की बजाए नर्स को बोला कि इन्हें पेट दर्द है इसको इंजेक्शन लगा दो।

इसके बाद इंजेक्शन लगा दिया और उसके पति की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टर ने उसे पीजीआई रोहतक ले जाने के लिए कहा। जब एंबुलेंस रूखी गांव के पास पहुंची तो उसके पति ने दम तोड़ दिया। इंदू ने पुलिस को बयान दिया है कि डॉक्टर के लेट आने व सही इलाज न दिए जाने के कारण उसके पति की मौत हो गई।

उपचार में लापरवाही नहीं बरती : डाॅ. लांबा
नगारिक अस्पताल सफीदों के डाॅ. संदीप लांबा का कहना है रोगी ने सारे बदन में दर्द बताया था। उसे दर्द का टीका लगाया था लेकिन हालत नहीं सुधरी तो उसे पीजीआई रेफर किया गया था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ने यह नहीं बताया कि उसके पति को सांप ने कांटा हुआ है। उन्होंने उपचार में कोई लापरवाही नहीं बरती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मृतक की पत्नी इंदू।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gKfxjf
via IFTTT