रोड पार करते स्ट्रीट लाइट पोल के करंट से युवक की मौत, रात 12 बजे लाेगाें ने लगाया जाम

हिसार रोड पर बांगड़ पुल के पास डिवाइडर पर ग्रिल पार करते वक्त स्ट्रीट लाइन के पोल से करंट लगने से नंद कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय नरेश की मौत हो गई। घटना गुरुवार रात साढ़े 8 बजे की है। परिजनों के अनुसार नरेश बांगड़ पुल के पास करतारपुरा से दूरी तरफ अपने भाई की गैरिज की ओर जा रहा था।

इसी वक्त ग्रिलों के बीच में लगे खंभे से करंट लगने से नरेश बेहोश हो गया। उसे पीजीआई में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनाें ने रात 9 बजे बांगड़ पुल के पास मामले में बिजली निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। करीब 3 घंटे तक वाे रोड जाम कर सड़क पर बैठे रहे।

माैके पर पहुंचे थाना सिटी प्रभारी प्रमोद गौत्तम,पुरानी सब्जी मंडी कुलदीप कादयान, थाना आर्यनगर जयनारायण, सिविल लाइन थाना प्रभारी ललित कुमार ने परिजनों को मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद रात 12 बजे परिजनाें ने जाम खाेला।

नरेश के ताऊ के लड़के हरीश ने बताया कि नरेश ट्रक चालक की नौकरी करता था। नरेश बुधवार शाम ट्रक से उतरकर अंडे की रेहड़ी पर पानी पीने के लिए गया था। लेकिन वहां पर उसे पानी नहीं मिला। इसके बाद नरेश दूसरी तरफ हरीश की गैरिज की तरफ जाने के लिए डिवाइडर पार करने लगे स्ट्रीट लाइट के पोल से करंट लग गया। हादसे में नरेश बेहोश हो गया। उससे पीजीआई मे भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनाें ने मांगी नाैकरी व 20 लाख मुआवजा: मृतक नरेश के परिजनाें ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली निगम के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नरेश की पत्नी को नौकरी और बच्चों का आर्थिक सहायता के तौर पर 20 लाख रुपए की राशि दी जाए। इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी प्रमोद गौत्तम का कहना है कि इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर बिजली निगम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हिसार रोड पर बांगड़ सिनेमा के पास जाम लगाए भीड़। (इनसेट) मृतक नरेश का फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AIedOq
via IFTTT