इंदौर से अमृतसर जा रही ट्रेन के रिजर्वेशन कोच से यात्रियों का सामान चोरी

इंदौर से अमृतसर जा रही ट्रेन के कई रिजर्वेशन कोच से चोर दर्जनभर यात्रियों का कीमती सामान, लाखों की नकदी व मोबाइल ले गए। घटना शिवपुरी और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के बीच में हुई। उस वक्त रात के करीब साढ़े तीन बजे रहे थे। सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा सामान गायब था। यात्रियों ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरकर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ग्वालियर भेज दी। यात्रियों का कहना है कि घटना के वक्त ट्रेन में एक भी सुरक्षाकर्मी नहीं था। खास बात यह है कि जंजीर से बंधे ब्रीफकेस को चोर जंजीर काटकर ले गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। यात्रियों के मुताबिक ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से पहले जंगल में काफी देर तक खड़ी थी। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार इंदौर से चलकर अमृतसर जाने वाली 19325 इंदौर अमृतसर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 कोच में पलवल के ढेर मोहल्ला निवासी टीटू सिंह प|ी गौरी, इंदौर निवासी मदन सिंह, प|ी राजवीर तथा एस-9 कोच में सेक्टर 46 मेवला महाराजपुर निवासी बुजुर्ग महिला चंद्र खन्ना अपनी बेटी लीना खन्ना के साथ सफर कर रही थीं। पलवल निवासी टीटू सिंह उज्जैन से दर्शन कर लौट रहे थे। मदन सिंह प|ी राजवीर को डॉक्टर को दिखाने फरीदाबाद आ रहे थे। जबकि चन्द्र खन्ना बेटी से मिलकर घर वापस फरीदाबाद आ रही थीं।

फरीदाबाद. अमृतसर एक्सप्रेस में चोरी के शिकार हुए यात्री।

ब्रीफकेस की जंजीर काट कर उठा ले गए

इंदौर के डीबी सिटी नेपानिया एल्डोरा सेकेंड अपोलो निवासी लीना खन्ना अपनी बुजुर्ग मां चंद्र खन्ना को छोड़ने फरीदाबाद आ रही थीं। वह एस-9 कोच में सफर कर रही थीं। उन्होंने अपने भतीजों के लिए यूएस से खरीदे गए महंगे सामान, घड़ी, खिलौने आदि ब्रीफकेस में रखकर सीट के नीचे जंजीर से बांध रखा था। उसमें करीब 35 हजार रुपए की नकदी भी थी। चोर जंजीर काटकर ब्रीफकेस ले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Faridabad News - passenger goods stolen from reservation coach of indore to amritsar train


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2lXqSpm
via IFTTT