रजिंदर विज तैराकी संघ के अध्यक्ष

अम्बाला सिटी | जिला तैराकी संघ ने रजिंदर विज काे अगले 4 साल के लिए दाेबारा सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया। शनिवार सुबह संघ की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई। स्टेट आॅब्जर्वर प्रवीण कादियान ने संघ की कार्यकारिणी गठित किए जाने की अनुमति देते हुए चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई। दविंदर शर्मा ने प्रधान पद के लिए रजिंदर विज का नाम आगे बढ़ाया जिस पर सभी ने सहमति जता दी। विज ने अपनी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर नरेश भारद्वाज, हेमंत जैन, केवल ठाकुर दविंद्र शर्मा, कोच राम शर्मा, सतीश शर्मा, मनमोहन शर्मा, सुरिंदर मदान, विनोद कुमार, गुलजार मेहता, क्षमा लंबा व खेल उप निदेशक अरुण कांत व कोच राम शर्मा उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news president of rajinder vij swimming association


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o7ZUfo
via IFTTT