जनता कर्फ्यू के दौरान अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने पहुंचे 30 में से 18 मरीजों को िकया गया भर्ती


महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में जनता कर्फ्यू के दौरान चिकित्सकों की टीम मरीजों पर पूरी नजर रखें हुए थे। मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में डीएमएस डाॅ. राजीव चौहान व सीएमओ डा. राकेश शर्मा के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन चिकित्सकों व डेढ़ दर्जन नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाॅय, स्वीपरों की ड्यूटी लगी थी।

सभी चिकित्सक मरीजों के प्रति पूर सतर्कता बरत रहे हैं। चिकित्सकों की टीम में डाॅ. नरेंद्र नाडा, डाॅ. साहिल बामल, डाॅ. विक्रम मलिक, डाॅ. भूपेंद्र कड़वासरा, डाॅ. राकेश शर्मा, डाॅ. कवलपाल, डाॅ. कुलबीर, डाॅ. कमल सहित शामिल है। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ में सत्यनारायण, कविता रानी, पूजा नैन, प्रिंयका, शरणजीत कौर सहित स्टाफ मौजूद था। सीएमओ डाॅ. राकेश शर्मा ने बताया कि रविवार को आपताकालीन विभाग में 30 मरीज उपचार के लिए आए।

जिनमें से 18 मरीजों को भर्ती किया गया। जिनमें खांसी, जुकाम व सांस के चार मरीज हैं। जिनके सैंपल टेस्ट के लिए लैब में भेज दिए गए हैं। जिनमें कोरोना का कोई पेसेंट नजर नहीं आ रहा है। रविवार को दो डिलवरी हुई है। बाकि सर्जरी, ओर्थो, शिशु विभाग के मरीज है। कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं आया है। आइसोलेशन विभाग में पहले से ही एक निगेटिव मरीज उपचार करवा रहा है। जिसकी स्थिति सामान्य है। लेकिन वह जर्मनी से आया था। इसलिये उसे आइसोलेशन विभाग में रखा गया है। आपातकालीन विभाग के अलावा किसी भी वार्ड में मरीज नजर नहीं आए, केवल पुराने मरीज ही दाखिल है।

मेिडशियन िवभााग खाली पड़े बेड।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agroha News - haryana news 18 out of 30 patients admitted to agroha medical college were admitted during janata curfew


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QEmub4
via IFTTT